चहलपहल Chahalpahal क्या है?
दोस्तों चहलपहल (chahalpahal.in) हमारी एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है। आप तो जानते ही हैं कि चहलपहल किसे कहते हैं? चहलपहल यानि उत्सव, त्यौहार अथवा किसी विशेष खुशी में किसी जगह पर लोग मिलते हों और जहाँ एक ख़ुशनुमा माहौल बन जाता हो।
हमारी यह हिंदी वेबसाइट 'चहलपहल' भी कुछ इसी तरह आप सभी से अपेक्षा करती है कि हमारी इस वेबसाइट पर भी आप सभी की 'चहलपहल' बनी रहे। आप सभी का आशीर्वाद बना रहे।
इसमें विभिन्न विषयों पर हिंदी में लेख (Articles) लिखे जाते हैं। हमारी यही कोशिश होती है कि विभिन्न विषयों के अंतर्गत दिलचस्प जानकारी संजोकर, उन विषयों पर लेख तैयार कर आपसे साझा कर सकें। यूँ समझिये की हमारी वेबसाइट हर समय आपको विशिष्ट लेखों के माध्यम से उत्सव रूपी माहौल प्रदान करने की भरसक कोशिश करती रहेगी और आपकी खुशियों का पूरा ध्यान रखेगी।
इस बेबसाइट को बनाने का मक़सद क्या है?
इस वेबसाइट को बनाने का मक़सद, देश और दुनिया में बसे हिंदी बोलने और पढ़ने वाले आप जैसे हिंदी भाषी दोस्तों तक पहुँचना है। आप सभी से अपने विचार साझा करने के उद्देश्य से चहलपहल, वेबसाइट (blog) की स्थापना की गई है।
चहलपहल के माध्यम से हम पूरी दुनिया में अपने पाठकों को लाइफस्टाइल, रिलेशनशिप, सोशल, इंफॉर्मेशन, ब्यूटी टिप्स, हेल्थ टिप्स, रेसिपीज़, बायोग्राफी, मार्केटिंग, पर्यटन (ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल) आदि पर विभिन्न लेख प्रस्तुत कर उनका मनोरंजन करने और जानकारी साझा करने का पूरा प्रयास करेंगे। यहाँ आपको विभिन्न categories में कंटेंट यानि कि आर्टिकल्स दिखाई देंगे।
chahalpahal आपके सहयोग हेतु सदैव तत्पर है। आप समय-समय पर हमें अपनी प्रतिक्रिया या सुझाव दे सकते हैं। ताकि हम भविष्य में आपकी उपयोगितानुसार विशिष्ट लेख (articles) साझा कर सकें।
हमारी यह हिंदी वेबसाईट आप सभी से अपेक्षा करती है कि हमारी चहलपहल पर आप सभी का जुड़ाव बना रहे। हमारी लगातार कोशिश होती है कि वेबसाईट पर निहित विषयों की कैटेगरी category पर नियमित रूप से आप सभी के लिए लेख तैयार कर आपसे साझा कर सकें।
इस वेबसाइट में हम विशिष्ट लेखकों की पुस्तकों, प्रकाशकों तथा इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ विशेष स्रोतों के अध्ययन करने के बाद प्रामाणिक तौर पर पर्याप्त रिसर्च करने के उपरांत आपके मनोरंजन तथा जानकारी के लिए उपयुक्त सामग्री साझा करते हैं। आपके पास साइट, विज्ञापन अथवा किसी भी अन्य मुद्दे के बारे में कोई भी प्रश्न हो तो alokkhobragade6@gmail.com पर बेझिझक होकर संपर्क कर सकते हैं।
If you have any query regrading site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at alokkhobragade6@gmail.com