मकड़ी के जाले को कैसे साफ़ करें, मकड़ी के जाले कैसे साफ़ करें, मकड़ी के जाले को कैसे हटाएं, (ghar se makdi ko kaise bhagaye, best way to remove webs from home in hindi, best way to remove spider webs in hindi)
दोस्तों, साफ़-सफ़ाई वाला घर न सिर्फ़ देखने में ख़ूबसूरत लगता है बल्कि साफ़ सुथरा घर कई हमें कई बीमारियों से भी बचाता है। लेकिन कई बार इसी ख़ूबसूरत घर की शोभा और आपका मूड दोनों ही, घर की छत या कोने में लगे मकड़ी के जाले ख़राब कर देते हैं। ये मकड़ियां सिर्फ़ दीवारों पर जाले बनाकर घर को गंदा नहीं करती, बल्कि कई बार काट भी लेती हैं। जिसके कारण व्यक्ति कई दिनों तक परेशान रहता है।
सामान्यतया वास्तु के अनुसार यह माना जाता है कि घर में मकड़ी के जालों का होना दरिद्रता का सूचक है। इसलिए इन्हें तत्काल साफ़ कर लेना चाहिए। वैसे भी मकड़ी एक ज़हरीला जीव है जिसका घर में होना नुकसानदायक होने के साथ साथ बीमारियों की वजह भी बन सकता है।
अगर आप भी घर को साफ़ करने के बावजूद मकड़ियों के आतंक से परेशान हैं तो हमारे इस लेख में बताए गए इन घरेलू उपायों की मदद से मकड़ियों को हमेशा के लिए भगा सकते हैं। वो भी बिना किसी दवा या कैमिकल्स का इस्तेमाल किये। हमें पूरा यकीन है इससे हमेशा के लिए मकड़ी के जाले से छुटकारा मिल जायेगा, वो भी बिना इसे मारे। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि घर से मकड़ी के जाले कैसे हटाएं (Makdi ke jale kaise hatayen?)
मकड़ी भगाने के घरेलू उपाय (Makdi bhagane ke gharelu upay)
हम यहां मकड़ी भगाने के तरीक़े (makdi bhagane ke taike) यानि कि कुछ ऐसे घरेलू उपाय आपको बता रहे हैं, जिससे मकड़ी ख़ुद ही आपका घर छोड़कर चली जायेंगी। यकीन ना हो तो एक बार ख़ुद ही ट्राई करके देख लीजिए।
सबसे पहले मकड़ी हटाएं -
घर से मकड़ी के जाले साफ़ करने से पहले यह बात सुनिश्चित कर लें कि कहीं उस जाले में कोई मकड़ी तो नहीं, वर्ना जैसे ही आप घर से जाले साफ़ करेंगे, वो मकड़ी भागकर दूसरी जगह छिप जाएगी और बाद में दोबारा अपना जाल बना लेगी। इस परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले मकड़ी मारने वाली दवा का यूज़ करके मकड़ी को हटा दें।
सिरके का स्प्रे -
मकड़ी के जाले से निजात पाने के लिए सफ़ेद सिरका भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए सिरके को एक स्प्रे बोतल में डालकर उस जगह पर स्प्रे करना होता है जहां पर मकड़ी के जाले लगे हों।दरअसल इसकी महक बहुत ही स्ट्रॉन्ग होती है साथ ही इसमें मौजूद एसिटिक अम्ल मकड़ियों को मार सकता है।
लहसुन का स्प्रे -
लहसुन की गंध मकड़ी बर्दास्त नहीं कर पाती है और जगह छोड़ देती है। इसके लिए 4-5 लहसुन की कली को पीसकर स्प्रे तैयार कर लें। तैयार स्प्रे को अब एक स्प्रे बोतल में डालें। घर के जिन हिस्सों में मकड़ियों का आतंक है, वहां आप इस स्प्रे का इस्तेमाल करें। देखते देखते मकड़ियां भाग जाएंगी और दोबारा वहां जाल नज़र नहीं आएगा।
लौंग और पुदीने का स्प्रे -
एक कप पानी लेकर उसमें लगभग 7 से 8 लौंग को कूट कर मिला लें। फ़िर इसमें पुदीने का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पानी को स्प्रे बोतल में डालें। जाले वाले हिस्सों पर इससे स्प्रे कर दें। इसकी महक से मकड़ी दोबारा वहां नज़र ही नही आएंगी।
नींबू और संतरे का रस -
नीबू और संतरे जैसे खट्टे फलों के छिलकों की गंध बहुत तेज़ होती है। जिस कारण मकड़ी इस तरह की तेज़ गंध को ज़्यादा देर तक सहन नहीं कर पाती है। ऐसे में जहां मकड़ियों का जाला हो वहां इन छिलकों को रख दें। या नीबू या संतरे को निचोड़कर एक स्प्रे बॉटल में भरकर स्प्रे करें। यदि आप कुछ दिनों तक रोज़ उन जगहों पर स्प्रे करेगें, जहां मकड़ियां जाल बनाती हैं। 4 से 5 इस्तेमाल के बाद निश्चित रूप से आपको हमेशा के लिए मकड़ी के जाले से छुटकारा मिल जाएगा।
पिपरमेंट स्प्रे -
घर से मकड़ी को दूर करने के लिए पेपरमिंट स्प्रे का छिड़काव भी अत्यन्त प्रभावशाली होता है। दरअसल मकड़ियों को पिपरमिंट की गंध बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। पिपरमेंट स्प्रे करने से मकड़ी अपना स्थान छोड़ देती है।
तंबाकू का इस्तेमाल -
तंबाकू की गंध को केवल मकड़ी ही नहीं बल्कि छिपकलियां भी सहन नहीं कर पाती हैं। मकड़ियों को घर से दूर भगाने के लिए तंबाकू भी एक कारगर इलाज है। इसके लिए आप घर के एक कोने में तंबाकू रख सकते हैं। तंबाकू की तेज़ गंध से मकड़ियां घर से दूर भाग जाएंगी।
पुदीने का तेल -
पुदीने के तेल का इस्तेमाल करके भी आप मकड़ियों को दूर भगा सकते हैं। पुदीने की तेज़ गंध मकड़ियों को पसंद नहीं होती है। इसकी वजह से वो घर में जाले नहीं बना पाती है।
विनेगर का इस्तेमाल -
विनेगर का इस्तेमाल कुकिंग और सफ़ाई के साथ-साथ कीड़े-मकोड़े को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। कीड़े मकोड़ों के लिए यह कारगर इलाज साबित होता है। ऐसे में यदि आपके घर में मकड़ी के जाले ज़्यादा हो गए हैं, तो एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ बराबर मात्रा में विनेगर मिलाकर 1-2 हफ़्ते तक लगातार कोनों और मकड़ी के जालों पर इसका छिड़काव करें। सचमुच सारी मकड़ियां इस इलाज से ख़त्म हो जाएगी।
सफ़ाई का रखें ध्यान -
घर में मकड़ी, जाला बार बार न बना सके इस बात को पक्का करने के लिए हफ़्ते में कम से कम एक बार दीवारों की सफ़ाई ज़रूर करें। इसके अलावा घर के डैमेज एरिया को विशेष तौर पर जल्द से जल्द ठीक करें, क्योंकि ऐसी जगह पर कीड़े-मकोड़े ज़्यादा जल्दी आते हैं, जिनके पीछे मकड़ी अपना खाना तलाश करते हुए पहुंच जाती है।
उम्मीद है मकड़ी के जाले को घर से स्थाई रूप से कैसे हटायें? अब आपने जान लिया होगा। अब आपके पास मकड़ी की समस्या का समाधान है जिसे प्रयोग कर अपने घर से मकड़ी का आतंक हमेशा के लिए ख़त्म कर सकते हैं।
(- Written by Alok)
Some more articles :