भूल गए डेबिट कार्ड साथ लाना | टेंशन न लीजिए! आप तब भी निकाल सकते हैं ATM मशीन से केश | जानिए कैसे !

SBI बैंक का नया अपडेट | बग़ैर एटीएम या डेबिट कार्ड के भी आप निकाल सकते हैं ATM मशीन से केश 

क्या आप अक्सर बाहर जाते समय अपना debit card साथ लेकर जाना भूल जाते हैं? तो अब चिंता छोड़िए। क्या कभी आपने सोचा था की पैसे निकालने के लिए Debit card/ATM की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी? लेकिन SBI ने इसे सच कर दिया है। अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी जब चाहे, जहाँ चाहे, ATM मशीन से केश निकाल सकते हैं। जल्दबाज़ी में ATM या डेबिट कार्ड भूल जाने पर वापस घर जाने की झंझट अब नहीं होगी।



दोस्तों Traveling करते समय भी हमें डेबिट कार्ड के रख रखाव को लेकर चिंता होती है कि कहीं ग़लती से हमारा एटीएम या डेबिट कार्ड किसी के हाथ न लग जाये। लेकिन अब आपको यात्रा करते समय भी इस बात की फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

SBI (State Bank Of India) की ओर से अब अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गयी है। अन्य बैंकों जैसे Bank of Baroda और ICICI Bank ने भी ये सुविधा अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है। धीरे धीरे अन्य बैंकों के द्वारा भी यह अपडेट कर दी जाएगी।

क्यों की गयी है इस सुविधा की शुरुआत?

आजकल लोग ATM साथ लेकर जाने में अक्सर संकोच करते हैं क्योंकि उसके खो जाने का डर हमेशा बना रहता है। इसकी वजह यही है कि यदि ATM/Debit card कहीं खो जाए तब बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे पहले तो खोए हुए ATM/Debit card को block करने की प्रक्रिया करनी पड़ती है। फ़िर नया डेबिट कार्ड दोबारा आने तक लंबा इंतज़ार। इसी बीच पैसे निकालने के लिए भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए बैंकों ने अब ये नई सुविधा प्रारंभ की है। ताकि आपको हमेशा ATM साथ लेकर जाने की आवश्यकता ही ना पड़े। स्मार्टफोन के सहारे ही आप मनचाही राशि Direct एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं


दरअसल इन बैंकों के द्वारा दी गयी इस लाजवाब सुविधा की अधिकांश ग्राहकों को अभी भी जानकारी नहीं है। जिस कारण लोग अभी भी इस सुविधा से अनभिज्ञ है और इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि SBI Bank की ये सर्विस कैसे काम करती है- 


ATM/डेबिट कार्ड के बिना पैसा कैसे निकालें (SBI अकाउंट से) -

दोस्तों आप अपना एटीएम/डेबिट कार्ड साथ रखें न रखें लेकिन स्मार्टफ़ोन ज़रूर रखते हैं। तो लीजिए हो गया आपका काम। इसमें स्मार्टफ़ोन की ही आवश्यकता होती है। हम यहाँ आपको sbi yono app द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं। आशा है आप इसे आसानी से समझ सकेंगे। तो चलिए देखते हैं इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया-

1. सबसे पहले आपके पास नेट बैंकिंग (Mobile banking) सर्विस होनी चाहिए जिसे आप अपने स्मार्टफ़ोन पर चला सकें। यदि यह सेवा आपके पास चालू न हुई हो तो अपने बैंक से अपना User Id व पासवर्ड प्राप्त कर लें। अथवा ऑनलाइन अपना User Id व पासवर्ड नेट बैंकिंग के लिए तैयार कर लें। 
2. अपने स्मार्टफ़ोन पर SBI का YONO LIFE SBI ऐप डाऊनलोड कर लें। 
3. इसके बाद आप अपने स्मार्टफ़ोन पर yono app में जाकर yono sbi login कर लें ताकि आपके मोबाईल बैंकिंग का डेशबोर्ड दिखाई देने लगे।  




5. इसके बाद डेशबोर्ड पर बाँयी तरफ़ दिखाई दे रहे "YONO Cash" विकल्प का चयन करें। 
6. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमें Request Yono cash का विकल्प दिखाई देने लगेगा। 



7. इसके पश्चात् ऊपर दिखाई दे रहे "REQUEST YONO CASH" विकल्प का चयन करें।
8. request yono cash विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक पेज खुल चुका होगा। जिस पर ऊपर आपका नाम दिखाई दे रहा होगा और उसके बाद आपका bank account नंबर। उसके ठीक बाद "Amount to withdraw" दिखाई दे रहा होगा। जहां आपको वह राशि लिखनी होगी जो आप ATM मशीन से निकालना (withdraw) चाहते हैं।






9. आप चित्र में देख सकते हैं। इसमें आप रोज़ाना ₹20000 तक की राशि इस प्रक्रिया के दौरान निकाल सकते हैं।  एक transaction में minimum ₹500 और maximum ₹10000 तक की ही राशि निकाली जा सकती है। 
 


10. इसके बाद आप जैसे ही submit करेंगे। अगले पेज पर आपको 6 डिजिट yono pin लिखना (generate) होगा। हम आपको बता दें कि यह 6 अंकों का पिन आप कोई भी लिख सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रहे कि जब आप एटीएम मशीन पर ट्रांजेक्शन के लिए जाएं तब यही पिन वहाँ भी लिखना होगा। यानि कि यह पिन केवल उसी Cardless Transaction के लिए डाला जाता हैं।




11. इसके बाद फिर से यह पेज आपके सामने show होता है जिसमे आपका नाम, आपका बैंक एकाउंट, और आपके द्वारा लिखी गयी राशि (जो आप withdraw करना चाहते हैं) इस पेज पर दिखाई पड़ते हैं जिसे आपको confirm करना होता है। जैसे ही आप "CONFIRM" विकल्प को चुनते हैं। अंतिम पेज दिखाई देता है। जिसमें आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर msg भेजे जाने की जानकारी दी जाती है। 




12. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर msg आ जायेगा। इस msg में आपका Transaction Number होता है।

13. अब आपको अपने बैंक यानी कि SBI ATM पर जाना होगा और ATM मशीन के स्क्रीन पर "YONO CASH" विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुले पेज पर आपका ट्रांसेक्शन नंबर डालना होगा जो कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ चुका है। और उसे confirm पर क्लिक करना है।


14. इसके बाद स्क्रीन पर आपको वह राशि डालनी होगी जो आपको निकालनी है और ध्यान रहे कि आपको उतनी ही राशि डालनी है जितनी राशि के लिए आपने अभी प्रक्रिया पूरी की है। और confirm बटन पर क्लिक करना होगा।

15. इसके बाद आपको पिन पूछा जाएगा। इसमें आपको वही पिन डालना है जिसे आपने अभी अभी सेट (generate) किया था। पिन डालकर confirm पर क्लिक करते ही आपका Cardless transaction कंप्लीट हो जाएगा और आपको आपकी राशि प्राप्त हो जाएगी।


तो लीजिए अब आपकी प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी हुई और आपने बिना एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड के सफलता पूर्वक पैसा निकालने की विधि सीख ली।

उम्मीद है कि अब आपके इस सवाल "बिना ATM Card के एटीएम से पैसे कैसे निकालें?" का जवाब आसान भाषा में मिल गया होगा। और साथ ही यही आशा करते हैं कि आप अब ATM/Debit card के भूल जाने पर वापस घर आने की समस्या या travelling के समय साथ-साथ लेकर घूमने की झंझट से बचे रहेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने