मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे download करें? | घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें?

घर बैठे डिजिटल जाति प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें? | digital jati praman patra kaise download kare?




दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जाति प्रमाण पत्र अपने मोबाइल पर कैसे देखें? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। ताकि इसके बाद आपके लिए, आपका जाति प्रमाण पत्र बना है या नहीं? ये पता करना या कहीं खो जाने पर घर बैठे जाति प्रमाण पत्र download करना आसान हो जाएगा।

आपको यह तो पता ही होगा कि हर नागरिक के लिए जाति प्रमाण पत्र कितना आवश्यक होता है? ऐसे कितने ही कार्य होते हैं जैसे किसी सरकारी प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन करना हो, स्कूल में एडमिशन करना हो, छात्रवृत्ति पाना हो, कोई एग्जाम फॉर्म भरना हो इत्यादि इत्यादि। वैसे देखा जाए तो जीवन में और भी अनेक मौक़े आते हैं जहां जाति प्रमाण पत्र की सख़्त आवश्यकता होती है।

सोचिए अगर ऐसे नाज़ुक मौक़े पर आपका जाति प्रमाण पत्र कहीं खो गया हो। तब तो मानो सबसे बड़ा टेंशन ही हो जाता है। क्योंकि इसके बग़ैर तो कोई भी दस्तावेज या कोई भी काग़ज़ी कार्यवाही अधूरी ही रह जाती है। यदि आपका जाति प्रमाण पत्र समय पर दिख नहीं रहा है या आपने लोक सेवा में बनवाने के लिए प्रकरण रजिस्टर किया है। और उसके बनने का इंतजार कर रहे हैं।

तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं। और ना हि इसके लिए आपको कहीं भटकने की ज़रूरत है। आप अपने घर बैठे जाति प्रमाण पत्र की स्थिति देख सकते हैं। और उसे स्वयं डाउनलोड भी कर सकते हैं। हमारे इस लेख में बने रहिए हम आपको घर बैठे जाति प्रमाण पत्र देखना (ghar baithe jati praman patra dekhna) सिखाने वाले हैं।

तो चलिए बिना देर किए अब आपको बता ही देते हैं कि मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र निकालने का आसान तरीका (mobile se jati praman patra nikalne ka aasan tarika) क्या है?


मोबाइल या लैपटॉप से जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें? | Jati praman patra kaise download kare?

अपने मोबाइल लैपटॉप से घर बैठे डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की स्थिति जानने या download करने के लिए निम्न प्रक्रिया है - 

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से google पर lokseva.gov.in को search करना है। आपके सामने लोकसेवा की वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। जहां आपको 'एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर' क्लिक करना होगा।



या फिर आप चाहें तो डायरेक्ट mpedistrict.gov.in लिखकर भी open कर सकते हैं। क्योंकि लोकसेवा की साइट को open करने के बाद भी उसके homepage पर जाकर 'एमपी-ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल' पर क्लिक करना पड़ता है। इसके बाद mpedistrict.gov.in का homepge आपके सामने open हो जाएगा।



एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर क्लिक करने के बाद खुले हुए पेज पर आपको "आवेदन की स्थिति जानें" ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।


आवेदन की स्थिति जानें पर क्लिक करने के बाद आपको  पसामने एक पेज open होगा। जहां आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। ये ऑप्शन होंगे- (1) पंजीकरण क्रमांक, (2) मोबाइल नंबर, (3) डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचें। नीचे चित्र देख सकते हैं।



• अब आप अपनी सुविधा के अनुसार इन तीनों में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं। पहले ऑप्शन पर आपको आपके जाति प्रमाण पत्र पर पर लिखे पंजीकरण क्रमांक या इसके लिए किए गए रजिस्ट्रेशन के समय मिले प्रकरण क्रमांक को डालना होगा। 


या दूसरे ऑप्शन में आपको आपके उस समय रजिस्टर किए गए मोबाइल नम्बर को लिखना होगा और उसके सामने दिए गए कोड को डालकर उसके आगे दिए हुए "खोजें" ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। अगर आप चाहें तो तीसरे ऑप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

• इसके बाद आपके सामने आपका वो रिकार्ड दिखाई देने लगेगा जब आपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना प्रकरण रजिस्टर किया था। उसने आपके जाति प्रमाण पत्र बने होने की तिथि और साथ ही download या उसे ओपन कर देखने के लिए ऑप्शन दिया हुआ होगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका जाति प्रमाण पत्र open हो जाएगा।


• डिजिटल जाति प्रमाण पत्र ओपन होने के बाद आप उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यदि आप इस प्रक्रिया को मोबाइल में कर रहे हैं। तो पेज पर दिख रहे जाति प्रमाण पत्र को pdf में सेव कर लें। और बाद में किसी भी ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर उन्हें यह pdf फाइल देकर, प्रिंट निकलवा सकते हैं।

तो आपने देखा दोस्तों, कि घर बैठे जाति प्रमाण पत्र निकालना कितना आसान है! उम्मीद है आप अब अपना जाति प्रमाण पत्र गुम हो जाने के बाद घबराएंगे बिल्कुल नहीं। बल्कि इस आसान सी प्रक्रिया से जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे किया जाता हैmobile se jati praman patra download kaise kiya jata hai? यह अपने दोस्तों को भी बताएंगे।
(- by alok)

अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें 👇

• इयरफ़ोन का ज़्यादा इस्तेमाल करने से आप बहरे भी हो सकते हैं। Earphone side effect in hindi

• भोपाल का बड़ा तालाब | जानिए क्या है भोपाल की बड़ी झील बनाने के पीछे का रहस्य!

• खाना खाने के तुरंत बाद ये ग़लती बिल्कुल न करें, पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी। 














एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने