कम लागत में छोटे बिज़नेस, कम लागत वाले बेस्ट बिज़नेस, लघु उद्योग आइडिया, (Small business idea's in 2024, Own business ideas in hindi, business ideas in hindi with low investment, Low budget business ideas in hindi, low price business ideas in hindi)
दोस्तों पैसा ज़िंदगी में बहुत बड़ी चीज़ है। और आज के टाइम में पैसा कमाना जहां मुश्किल हो गया है। वहीं कुछ लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत, स्मार्ट स्ट्रेटजी, अपनी हॉबी और इंटरेस्ट के ज़रिए इसे बहुत आसान बना दिया है। आजकल के युवाओं का जुनून, कुछ नया करने की उमंग देखते ही बनती है। लेकिन कोई ज़रूरी नहीं है कि नया बिज़नेस करने के लिए हर कोई आर्थिक रूप से सक्षम हो।
अगर कोई भी व्यक्ति ख़ुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो उसके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी होती हैं एक बेहतर प्लानिंग की और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि की। किसी भी टेलेंटेड युवा के लिए अक़्सर बिज़नेस के लिए वित्त एक प्रमुख समस्या बनकर सामने आती है।
दोस्तों इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप कम पैसों में स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर सकते। ऐसे कई बिज़नेस हैं जिन्हें अपनाकर आप Money के साथ साथ नेम और फेम दोनों हासिल कर सकते हैं। बाकी सब ऊपर वाले, अपनी मेहनत और क़िस्मत पर छोड़ दीजिए। कहते हैं कि भगवान भी उन्हीं की मदद करता है जो ख़ुद कुछ करने का जज़्बा रखते हुए शुरुआत करते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको कम बजट में ज़्यादा लाभ वाले बिज़नेस (kam budget me jyada labh vale business) आइडियाज़ बताने वाले हैं जिससे आपको अच्छी ख़ासी अर्निंग भी होगी और आपको मज़ा भी आएगा। ये आइडियाज़ पढ़े लिखे और बिना पढ़े लिखे सभी के लिए फ़ायदेमंद और प्रभावशाली साबित होंगे। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आख़िर ये कम लागत में अधिक मुनाफे के बिज़नेस (kam lagat me adhik munafe ke business) कौन कौन से हैं।
Table of Contents :1.1. फूड आइटम का बिज़नेस1.2. टिफिन सर्विस1.3. कुकिंग क्लासेस1.8. होम ट्यूशन बिज़नेस1.10. ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम1.11. एफिलिएट मार्केटिंग1.12. Printing मशीन1.14. डांस ट्रेनिंग सेंटर1.17. आइसक्रीम पार्लर1.18. महिलाओं के लिए जिम1.19. ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस1.23. कार ड्राइविंग स्कूल1.24. मेन पॉवर रिसोर्सिंग1.26. किराना स्टोर1.28. टूरिस्ट गाइड के रूप में1.30. टेलरिंग का व्यवसाय1.31. सेकंड हैंड कार डीलरशिप1.35. गेमिंग स्टोर1.38. ऑटो चलाना1.39. डे केयर सर्विस1.40. इंग्लिश स्पीकिंग क्लास
छोटे बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी | Low budget business idea's in hindi
कम से कम पैसों में बड़ा मुनाफ़ा दिलाने वाले बिज़नेस (low price business ideas in india in hindi) निम्न हो सकते हैं -
1. फूड आइटम का बिज़नेस
फूड आइटम बनाकर, दिखाकर और बेचकर अच्छा पैसा कमाना। ये बहुत कम टाइम और कम investment से स्टार्ट किया जाने वाला बिज़नेस है। आप माने या ना माने मगर सदियों से चला आ रहा ये बिज़नेस कभी फेल नहीं हुआ। आप छोटी सी स्टॉल से भी अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं। आपको हमेशा पॉजिटिव रिज़ल्ट ही मिलेगा।
जैसे आप चाय(tea) या कॉफी स्टॉल से स्टार्ट करिए। प्रफुल्ल एमबीए चायवाला और डॉली चायवाला को आज कौन नहीं जानता। इन्होंने अपने काम को अलग तरीक़े से करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने बिज़नेस को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। आप भी अपने बिज़नेस को थोड़ा मॉडर्न नाम और लुक देकर भी अपनी कुछ अलग पहचान बना सकते हैं।
घरेलू उत्पादों का निर्माण जैसे पापड़ और अचार बनाकर तो आजकल ऑन-डिमांड पैसा कमाया जा रहा है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर बैठे जायकेदार, स्वादिष्ट पापड़ और अचार बनाते हैं। अगर आपके अंदर भी ऐसी कोई कला है तो आप भी ऐसे घरेलू उत्पादों का निर्माण कर बाज़ार तक या घर बैठे ऑर्डर पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप भी चाहें तो अपनी शॉप की या अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए वीडियो और फ़ोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर upload कर सकते हैं। अगर आप कुछ रेसिपी ट्राई करते हैं तो उसकी फ़ोटो और वीडियो भी अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके ख़ुद के लिए Online earning का रास्ता खोल सकते हैं।
2. टिफिन सर्विस
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ़ में लोगों के पास ज़्यादा समय नहीं होता है। बिज़ी सेडयुल के चलते वे अपने लिए खाना नहीं बना पाते हैं। ऐसे में आप उस जगह पर टिफिन सर्विस चालू करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको कोई बड़ी राशि नहीं लगानी पड़ती है। बल्कि इसमें आपको केवल खाना बनाकर टिफिन तैयार करना होता है और ज़रूरतमंदों तक पहुंचाना होता है। जिसके बदले में आपको अच्छी ख़ासी रकम मिलती है। आज के समय में समझो यह कम ख़र्च में बेस्ट बिज़नेस है।
3. कुकिंग क्लासेस
दोस्तों खाना खाने का शौक़ हर किसी को होता है। लेकिन अच्छा खाना बनाना हर किसी को नहीं आता। कुछ लोग खाना बनाने का शौक़ रखते ज़रूर हैं लेकिन अच्छा खाना बनाना उनके लिए भी संभव नहीं होता है। मजबूरन ऐसे में उन्हें अच्छे खाने की रेसिपी सीखने के लिए गूगल, यूट्यूब जैसी जगहों पर सर्च करना पड़ता है।
अब तो आप समझ चुके होंगे कि हमारा इशारा किस तरफ़ है। जी हां, अगर आप अच्छे कुक हैं तो कुकिंग क्लासेस देकर लोगों को अच्छी कुकिंग सिखा सकते हैं। ये काम आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीक़े से कर सकते हैं। आपको यक़ीन नहीं होगा लेकिन यह सच है की आज के दौर में अनेक महिलाएं घर बैठे कुकिंग करना सीखा रही हैं। और मज़े की बात तो यह है कि यूट्यूब और गुगल के माध्यम से उनकी कमाई लाखों में हो रही हैं।
4. MP Online के साथ फ़ोटोकॉपी और स्टेशनरी
दोस्तों आजकल हर काम को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे में हर किसी को पूरे तरीक़े से ऑनलाइन वर्क करना नहीं आता है। सो आप इस तरह की शॉप खोल कर आसानी से ऑनलाईन वर्क के द्वारा अर्निंग कर सकते हैं। इसमें आप अपनी तरफ़ से और भी सर्विसेज़ एड कर सकते हैं, जैसे फ़ोटोकॉपी, बुक स्टेशनरी, स्टडी रिलेटेड आइटम्स जैसे pen-pencil और कॉपी, पुस्तकें इत्यादि।
दरअसल बच्चों और ऑफिस वर्क करने वाले लोगों को अपने दस्तावेजों की फ़ोटोकॉपी कराने की ज़रूरत पड़ती ही रहती है। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए कॉपी और पुस्तकों की डिमांड भी चलती रहती है। इसलिए यदि आप एमपी ऑनलाइन के साथ-साथ इन सभी चीज़ों की सर्विस भी एड करते हैं तो आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा।
5. ऑनलाइन ब्लॉगिंग एवं ख़ुद की वेबसाइट बनाना
आज के समय में यह सबसे अच्छा बिज़नेस है जिसे आप घर बैठे और अपने समय के अनुरूप काम करके पैसा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं होती। सिर्फ़ आपको अपनी वेबसाइट का नाम रजिस्टर्ड करने के लिए कुछ राशि ख़र्च करने की आवश्यकता होती है। अगर आप अपनी होस्टिंग नहीं चाहते हैं तो, आप गूगल में ब्लॉगर का इस्तेमाल कर अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। जहां बहुत सारी अच्छी डिजाइन्स पहले से ही उपलब्ध होती हैं। जिनका उपयोग कर आप लिखना सुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छा लिखना, कंप्यूटर का नॉलेज और रिसर्च करना आना चाहिए। आने वाले भविष्य का यह सबसे स्मार्ट और पापूलर बिज़नेस बनकर उभरने वाला है।
6. डाटा एंट्री का व्यवसाय
ऑनलाइन के दौर में आजकल डाटा एंट्री का व्यवसाय घर बैठे लैपटॉप अथवा कंप्यूटर से किया जा सकता है। आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट वेबसाइट्स और कंपनियां हैं जो घर बैठे स्टूडेंट और हाउसवाइफ को डाटा एंट्री का काम दे रही हैं। सोचने वाली बात तो यह है कि डाटा एंट्री का काम करके महिलाएं और बच्चे भी हज़ारों रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं। मज़े की बात तो यह है कि इस व्यवसाय में कुछ भी निवेश नहीं करना पड़ता है लेकिन कमाई अच्छी खासी हो जाती है। इसके लिए बस आपके पास एक लैपटॉप और उस पर काम करना आना चाहिए।
7. YouTube पर चैनल बनाकर
अगर आप में कुछ अलग कर दिखाने की प्रतिभा है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करके अच्छा ख़ासा पैसा और नाम कमा सकते हैं। हम आपको बता दें कि यूट्यूब पर चैनल बनाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है। सचमुच यह कम लागत में बेस्ट बिज़नेस (best business low budget in hindi) है। आजकल लगभग हर क्षेत्र में ऐसे असंख्य लोग हैं जो अपना व्यवसाय YouTube पर चैनल बनाकर कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने पैसा और नाम कमाकर, नवयुवकों के लिए एक मिसाल क़ायम की है। अगर आप भी कुछ अच्छी और रोचक वीडियो बनाना जानते हैं तो आप अपने चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स आसानी से जुटा सकते हैं।
8. होम ट्यूशन बिज़नेस
यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपकी टीचिंग स्किल्स अच्छी है तो समझो यह बिज़नेस आपके लिए ही है। इसमें आप ख़ुद अपने घर पर ट्यूशन क्लासेस खोल सकते हैं या फ़िर छोटे, बच्चों के घर जाकर अच्छी ख़ासी अर्निंग कर सकते हैं। इससे आप पढ़ाई से जुड़े भी रहेंगे और आपकी कमाई भी होती रहेगी। यक़ीनन इससे बेहतर कम लागत का बिज़नेस शायद (kam lagat ka business) ही आपको कहीं मिले।
9. ऑनलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट
आजकल ऑनलाइन पढ़ाई का ज़माना बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ऑनलाइन टीचिंग का व्यवसाय भी फलता फूलता जा रहा है। इसलिए आप भी घर बैठे ऑनलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट चला सकते हैं। जिसमें ना तो आपको जगह की आवश्यकता है और ना ही किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता है। आज के समय में आप जिस चीज़ में सक्षम हैं लोगों को वही चीज़ ऑनलाइन सिखा सकते हैं। इस बिज़नेस से आजकल कई टीचर्स, किसी सरकारी या प्रायवेट कर्मचारी से भी कई गुना ज़्यादा पैसा कमा रहे हैं।
10. ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम
आज के इंटरनेट के ज़माने के हिसाब से आपके लिए घर से ही ऑनलाइन बिज़नेस का ऑप्शन, बिज़नेस के लिए बेस्ट आइडिया है। बहुत ही बढ़िया है। ख़ास तौर पर उन महिलाओं के लिए जो घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं। इसके अंतर्गत आप घरेलू के उपयोग की वस्तुएं, किराने का सामान, कपड़े या अन्य कोई भी वस्तु ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का स्टॉक नहीं रखना होता है। आप ऑर्डर मिलने पर कोई भी वस्तु सेल कर सकते हैं। आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके उसके ऑनर से कुछ परसेंट कमीशन के रूप में कमाई कर सकते हैं। इस तरह आप किसी बड़े भारी इनवेस्टमेंट से भी बच जाते हैं।
इसी तरह आप किसी वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर यानि कि वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने का काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल विभिन्न वेबसाइट्स यानि कि ब्लागिंग के क्षेत्र में अच्छे कंटेंट राइटर के लिए बेहतर कमाई के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
11. एफिलिएट मार्केटिंग
आजकल ऐसे बहुत सारे स्टोर खुल गए हैं जो अपने प्रॉडक्ट को ऐसे लोगों तक पहुंचाते हैं जो उनके स्टोर तक नहीं पहुंच पाते हैं। या यूं कह सकते हैं कि बाज़ार में कंपीटीशन होने के कारण ये स्टोर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का सहारा लेते हैं। इसके लिए ये ऐसे लोगों तलाश की तलाश करते हैं जो उनके व्यवसाय में उनकी हेल्प कर सकें। इस व्यवसाय को ऑनलाइन की दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। जहां पर हमें कुछ भी निवेश नहीं करना पड़ता है बस इसके लिए उनके प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया हैंडल्स, वेबसाइट या अपने व्हाट्सएप नेटवर्क के ज़रिये लिंक भेजकर बेचने में मदद करना होता है। जिसके बदले में कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त हो जारी है। एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
12. Printing मशीन
आजकल ये वर्क भी ट्रेंडिंग पर चल रहा है आज के टाइम में शादी, बर्थडे पार्टी या कोई छोटा सा भी फंक्शन हो तो सभी को invitation card के द्वारा बुलाया जाता है इस बिज़नेस को स्टार्टिंग में आप घर के किसी भी छोटे से रूम में एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें बस आपको एक प्रिंटिंग मशीन के लिए छोटी सी राशि इन्वेस्ट करनी होगी या आप चाहें तो इस मशीन को किराए पर भी चला सकते हैं जैसे जैसे आपको प्रॉफिट होगा अपना business और भी डेवलप कर सकते हैं।
13. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training institute)
ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आप किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग लोगों को दे सकते हैं। इसके लिए यदि आपने अच्छे ट्रेनर हायर किए हैं तो उन्हें कमीशन बेस पर रखकर या फ़िर सैलरी देकर भी उनसे असंख्य लोगों को ट्रेनिंग दिलवा सकते हैं। इस काम के लिए आपके पास जगह का होना बहुत ज़रूरी है ना कि किसी भारी भरकम इन्वेस्टमेंट की।
14. डांस ट्रेनिंग सेंटर
हमेशा से ही लोगों को डांस करना पसंद रहा है और रहेगा। ज़रा सोचिए कि कहीं आपकी पसंद का गाना बज रहा हो और आपके पैर ना थिरके, भला ऐसा हो सकता है। यह बात अलग है कि आप डांस तो करना चाहते हैं लेकिन आपको अच्छा डांस करना नहीं आता। जिसके चलते संकोच करते हैं। फ़िर आप सोचते हैं कि काश कहीं से डांस सीखकर ये शौक़ भी पूरा कर लें। वैसे भी आजकल रील्स, शॉर्ट्स विडियो के ज़रिए लोग सोशल मीडिया पर ख़ूब फेमस हो रहे हैं।
अगर आप अच्छे डांसर हैं, और डांस की आपको अच्छी समझ है तो समझिए डांस ट्रैनिंग का बिज़नेस आपके लिए ही है। एक बात और, कि डांस ट्रेनर बनने के लिए आपको कुछ ज़्यादा ख़र्चा भी नहीं करना पड़ता है। इसके लिए आपको ज़्यादा बड़ी जगह की आवश्यकता भी नहीं होती। आप चाहें तो डांस ट्रैनिंग के लिए अपने घर का हॉल या छत का उपयोग भी कर सकते हैं।
सचमुच डांस करने के फ़ायदे भी लाजवाब हैं। डांस वेट लूज़ करने के साथ साथ फिट रखने में भी मदद करता है।इसलिए आजकल अधिकतर लोग डांस सेंटर ज्वाइन करना पसंद करते हैं। आप भी डांस सेंटर खोलकर फ़ायदे में रहेंगे जैसे कि आप ख़ुद फिट रहेंगे और दूसरों को भी फिट रखेंगे साथ ही और अच्छा पैसा भी कमाएंगे। और हां, अपने डांस के विडियोज़ को सोशल मीडिया पर अपलोड करके भी आप बेहतर पैसा और नाम कमा सकते हैं।
15. संगीत क्लास (Music Classes)
अगर आपको संगीत की अच्छी समझ है। आप अच्छा गाना जानते हैं। तो आप संगीत क्लास भी चला सकते हैं। आज का दौर में गली मोहल्ले से लेकर शहरों तक गीत संगीत का माहौल दिखाई देता है। टीवी पर भी एक से बढ़कर एक सिंगिंग टेलेंट शो आ रहे हैं। जिस कारण अधिकतर लोग सिंगिंग का शौक फरमा रहे हैं। साथ ही अपने बच्चों को भी संगीत क्लास ज्वाइन कराना चाहते हैं।
आप चाहें तो बतौर बिज़नेस, संगीत क्लास की शुरूआत कर सकते हैं। इससे आपका रियाज़ भी होता रहेगा और आपकी कला का फ़ायदा भी दूसरों को हो सकेगा। साथ ही आप घर बैठे अच्छा पैसा भी कमा सकेंगे। और हां, आप अपने संगीत क्लास से जुड़े विडियोज़ को सोशल मीडिया पर अपलोड करके भी पैसा और नाम दोनो कमा सकते हैं।
16 फूलों की दुकान (बुके शॉप)
आप को सुनने में अजीब ज़रूर लग सकता है लेकिन जो ये बिज़नेस चला रहे हैं उन्हें देखकर आप पता लगा सकते हैं कि इनका बिज़नेस कम अमाउंट में अधिक प्रॉफिट कमाने वाला business है। और सीज़न में तो इनकी कमाई 3 से 4 गुना हो जाती है। पूजन, शादी, जन्मदिन, हल्दी, मेहंदी हो या गृह प्रवेश, कोई भी कार्य हो, फूलों के बिना कोई भी कार्य संपन्न नहीं किया जाता है। इसलिए आज के टाईम के according आप इसे मॉडर्न नाम, लुक और एक्स्ट्रा चीज़ें जैसे बुके वगैरह रखकर भी अपनी शॉप को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।
17. आइसक्रीम पार्लर
सर्दी हो या गर्मी हो, लोग आइसक्रीम खाने का मज़ा ज़रूर लेते हैं। खाना खाने के बाद यदि शाम को आइसक्रीम ना मिले तो लोगों को आइसक्रीम ढूंढने दूर तक जाना पड़ता है। ऐसे में आप एक आइसक्रीम फ्रिज ख़रीदकर अपने घर में ही एक छोटा सा आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं। जिसमें आपको ज़्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। यक़ीन मानिए आज के समय के लिए यह एक लेटेस्ट बिज़नेस आइडिया (latest business idea in hindi) है। इस बिज़नेस को करते हुए लोग अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे हैं।
18. महिलाओं के लिए जिम
आज के समय में महिलाएं फिटनेस के प्रति पहले से कहीं ज़्यादा सजग रहने लगी हैं। जिसके चलते महिलाएं अपने वज़न को लेकर बहुत ज़्यादा चिंतित दिखाई देती हैं। ज़रा सोचिए, अगर महिलाओ के लिए आप एक जिम खोल लें तो हमें लगता है यह एक बहुत ही अच्छा आइडिया होगा। इसमें महिलाओ के लिए, पुरुष जिम की अपेक्षा कम ही मशीनों की आवश्यकता होती है। इसलिए महिलाओं के लिए जिम खोलकर आप कम बजट में अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।
19. ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
अगर आपके पास घर में या आसपास कोई भी अच्छी जगह है और आप ब्यूटी से संबंधित ज्ञान हासिल कर चुकी हैं। तो आप कम निवेश में ब्यूटी और स्पा प्रारंभ कर सकती हैं। जगह की कमी हो तो आप किराए पर भी दुकान लेकर कम से कम निवेश में अपना एक बहुत बढ़िया ब्यूटी और स्पा प्रारंभ कर सकते हैं। जहां से हज़ारों की कमाई करना बहुत आसान हो जाता है।
20. वैडिंग प्लानर (Wedding Planner)
वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतज़ाम अपने हाथो मे लेना। यह आज के समय में कम से कम लागत पर किया जाने वाला बड़ा ही इंटरेस्टिंग बिज़नेस है। बस आपने इस तरह के बड़े कार्यक्रमों को मैनेज करना आना चाहिए। बदले में आपको अपने द्वारा किए गए इंतज़ाम के लिए पैसे मिलते है।
आजकल के व्यस्त समय में किसी प्रोग्राम के लिए ख़र्च करने से ज़्यादा पेचिदा काम, सब कुछ मैनेज करना होता है। और वह प्रोग्राम किसी विवाह से जुड़ा हो, तो और भी पेचिदा और ज़िम्मेदारी से भरा बन जाता है। जिस कारण आजकल लोग विवाह को आउटसोर्स कर देते हैं। अब आप समझ चुके होंगे कि वेडिंग प्लानर बनने का आइडिया भी कमाई की दृष्टि से बेस्ट साबित हो सकता है।
21. ज्वेलरी बनाना (Jewel Making)
आज के ज़माने में सोने की ज्वेलरी पहनना उतना चलन में नहीं रह गया है। ना हि आम तौर पर अब लोगों का सोने की ज्वैलरी पहनने में रुझान देखा जा रहा है। आज का ट्रेंड आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चल रहा है। जिसके चलते लोगों को नए-नए डिज़ाइन चाहिए होते हैं। अगर आपके पास ऐसे नए नए आइडियाज़ हैं जिससे आप नई नई डिज़ाइन की ज्वेलरी बना सकते हैं। तो कम इन्वेस्टमेंट में आप ज्वैलरी मेकिंग का काम बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
22. योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor)
आजकल लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता अधिकांश तौर पर देखी जा रही है। इसीलिए लोगों में योगा सीखने और सिखाने का चलन आम हो रहा है। अगर आप पार्ट टाइम मे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नेस साबित हो सकता है। इसके लिए आप योगा का छोटा, बड़ा कोई भी कोर्स करके आसानी से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं।
23. कार ड्राइविंग स्कूल
आज के दौर में हर वर्ग में कार की उपयोगिता बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी है। इसके अलावा कार का क्रेज़ भी बढ़ गया है। इसलिए अब कार चलाना हर किसी को सीखना है। ऐसे में उन्हें किसी ऐसे ट्रेनर की तलाश होती है जो उन्हें आसानी से कार चलाना सिखा सके। अगर आप कार चलाने में माहिर हैं तो आप कार ड्राइविंग स्कूल खोलकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको ना तो ज़्यादा समय देने की आवश्यकता होती है और ना हि किसी प्रकार के बड़े निवेश की। इस व्यवसाय में आपके पास एक कार होनी चाहिए और आप को कार चलाने और सिखाने का प्रशिक्षण देना आना चाहिए।
24. मेन पॉवर रिसोर्सिंग
मेन पावर रिसोर्सेस का सीधा और सरल अर्थ है लोगों को जॉब दिलाना। आज के टाइम में हर किसी को जॉब चाहिए और अगर आप उनको जॉब की अपॉर्चुनिटी लाकर देते हैं तो ऐसे में आप उनसे मुंह मांगा कमीशन ले सकते हैं। इसके लिए बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब के ऑफर आप को तलाशने होंगे और उनके योग्य व्यक्तियों तक जॉब के ऑफर पहुंचाने होंगे। यक़ीन मानिए बिना इन्वेस्टमेंट के इस बिज़नेस से आप लाखों कमा सकते हैं।
आजकल रिक्रूटमेंट फ़र्म की तर्ज़ पर ऐसी कंपनियां भी काम करती हैं जो युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर जॉब दिलवाती है। अगर आप इस तरह का बिज़नेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना नेटवर्क बढ़ाना होगा। आज कल कई कंपनियां ख़ुद इस तरह के मददगार व्यक्तियों को किसी फ़र्म की तर्ज़ पर सैलरी भी देती है।
25. फेस्टिवल गिफ्ट एंड पैकेजिंग बिजनेस
आजकल त्यौहार के मौक़े पर उपहार ना हों तो त्यौहार फीके हो जाते हैं। ऐसे में आप त्यौहारों पर फेस्टिवल के लिए फेस्टिवल बिज़नेस के बारे में सोच सकते हैं। जहां पर आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना होता है। कुछ ऐसे त्यौहार और उनसे जुड़े उपहारों को चुनना है जिन्हें लोग एक दूसरे को देना पसंद करते हैं। ऐसे मौकों पर अपनी ओर से नित नए नए आइडियाज भी दे सकते हैं।
आजकल बाज़ार में एक से बढ़कर एक पैकिंग वाले विभिन्न प्रकार के उपहार मिलते हैं जिन्हें देखकर ही लोग आकर्षित हो जाते हैं। आप भी अपनी ओर से विशिष्ट कलाकारी करते हुए अपने हुनर और मेहनत से अपने बिज़नस को एक नए मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। ऐसा करने पर आप बहुत जल्दी फेमस हो सकते हैं जिसका फ़ायदा आपके बिज़नेस को बेहतर मिल सकता है।
26. किराना स्टोर
कम से कम लागत में एक किराना स्टोर, छोटी सी जगह में थोड़े सामान के साथ आसानी से खोली जा सकती है। आप जहां रह रहे हैं यदि वहां आसपास दुकानें कम हैं या फ़िर बाज़ार में सामान ख़रीदने के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है तो आप एक छोटी सी किराना स्टोर अपने ही घर में खोलकर कमाई करना शुरू कर सकते हैं। कम लागत में अच्छा पैसा कमाने वाला यह एक बेहतर व्यापार है।
27. ट्रैवलिंग एजेंट के रूप में
घूमने का शौक हर किसी को होता है। लेकिन कई ख़ास जगहों के लिए विशेष प्लान बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसे में अगर आप घूमने फिरने का शौक़ रखने के साथ-साथ अच्छा और एक्टिव माइंड रखते हैं तो ट्रैवलिंग एजेंट बनकर आप लोगों की बेहतर मदद कर सकते हैं। उन्हें बेस्ट प्लांस देकर घर बैठे आप अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते हैं। आजकल कई एजेंट, बस मालिक के साथ मिलकर पर्यटन और तीर्थ स्थानों के लिए विशेष ट्रिप, बेस्ट प्लान और ऑफर के साथ तैयार करते हैं। जिसका फ़ायदा उन्हें भी मिलता है और घूमने वालों के लिए बेहतर अवसर भी मिल जाते हैं।
28. टूरिस्ट गाइड के रूप में
दोस्तों आजकल पर्यटन स्थल हों, ऐतिहासिक स्थल हों या धार्मिक स्थल ही क्यूं न हों। दूर दूर से आने वाले पर्यटकों को उस स्थान की विशेषता और उस स्थान से जुड़े रोचक तथ्यों की जानकारी देने के लिए टूरिस्ट गाइड भी तैनात होते हैं। यदि आप भी घूमने के साथ साथ ऐसे स्थानों के बारे में रिसर्च करना और दूसरों को एक्सप्लेन करना जानते हैं यह आइडिया सिर्फ़ आपके लिए ही है। आप टूरिस्ट गाइड बनकर कमाई तो करेंगे ही, साथ में ऐसे स्थानों की रोचक जानकारी से भरे विडियो सोशल मीडिया जैसे कि YouTube, Instagram पर डालकर ख़ूब नाम और पैसा कमा सकते हैं।
29. फ्रेंचाइसी लेकर करें व्यवसाय
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो लोगों को अपना नाम देकर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए कहती हैं। फ्रेंचाइसी लेने के लिए हालांकि इन कंपनियों की कुछ शर्तें, नियम होते हैं। जिनका पालन करके, कुछ राशि का भुगतान कर आप उनकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। फ्रेंचाइजी लेने के बाद उनके प्रोडक्ट को निर्धारित किए गए दामों पर बेचकर बेहतर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज़्यादा मेहनत नहीं लगेगी। क्योंकि मार्केट में उस कंपनी के प्रोडक्ट्स तो कम्पनी के नाम पर ही बिक रहे होते हैं।
30. टेलरिंग का व्यवसाय
बुज़ुर्ग लोगों का कहना है कि हाथ का कलाकार कभी भूखा नहीं रह सकता। सचमुच अगर आप मशीन चलाना जानते हैं और कपड़ों की कटिंग करके उन्हें कुछ हटकर, नई नई डिज़ाइन देने में माहिर हैं। तो समझिए कि यह बिज़नेस आपके लिए ही है। घर में ही टेलरिंग शॉप खोलकर आप घर बैठे अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ़ 5 से 10 हज़ार रूपए इनवेस्ट करके इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। यक़ीन मानिए आपकी डिमांड अगर मार्केट में बढ़ गई तो समझो आप इस बिज़नेस से मुंह मांगा पैसा कमा सकते हैं।
31. सेकंड हैंड कार डीलरशिप
आजकल लोगों को अगर अपनी पुरानी कार बेचकर नई कार ख़रीदनी हो तो ऐसे में उन्हें अपनी पुरानी कार के लिए नए ग्राहक ढूंढने में भरी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए न जाने उन्हें क्या क्या नहीं करना पड़ता है, जैसे कि गूगल पर जाकर कई कई वेबसाइट्स पर ज्ञापन देना, कई लोगो से अपनी कार के बारे में बताना आदि।
इसके बाद भी जब उन्हें अच्छे ख़रीदार नहीं मिल पाते, तब वे किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं जो उनकी कार को अच्छे दामों पर बिकवा सके। ऐसे में आप सेकंड हैंड कार की डीलरशिप का काम कर सकते हैं जिसमें आप ऐसे लोगों की कार बिकवाकर अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते हैं।
32. इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Designer)
दोस्तों आज के नए ज़माने का यह भी एक लाजवाब बिज़नेस है। आजकल लोग पैसा ख़र्च करके घर तो बनवा लेते हैं लेकिन उनके पास इतना टाइम या इतना इंटरेस्ट नहीं होता कि वो घर के अन्दर की सजावट ख़ुद कर सकें। ऐसे में उन्हें किसी इंटीरियर डिज़ाइनर की तलाश होती है जो उनके घर या बंगले को एक अच्छा सा लुक दे सके।
अब आप समझ गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं। सचमुच अगर आपमें यह कला और रुचि है तो आप इस बिज़नेस को नए आयाम पर पहुंचा सकते हैं। बस इसके लिए आपको इसका कोई कोर्स करना पड़ेगा जिसमें आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकें। उसके बाद आप अपने नए नए आइडियाज़ से नए नए घरों, बंगलों को ख़ूबसूरत बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। यक़ीन मानिए इस फील्ड में लोग शोहरत के साथ-साथ लाखों रूपए कमा रहे हैं।
33. पेपर बैग बनाने का व्यवसाय
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए कितना नुकसान नुकसानदायक है। इसलिए यह मुहिम भी चला जा रही है कि मार्केट में अब लोग पॉलिथीन का उपयोग करना बन्द करें। इसलिए अब धीरे-धीरे पेपर बैग का चलन शुरू हो रहा है। ऐसे में आप थोड़ा सा निवेश करके कुछ मशीनें ख़रीदकर पेपर बैग बनाने का व्यवसाय घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें ना तो आपको किसी ख़ास ट्रेनिंग या कोर्स करने की ज़रूरत है और ना ही बड़े निवेश की।
34. दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय
हमारी संस्कृति में प्राचीन समय से ही दोने पत्तलों में भोजन करने का चलन रहा है। आज भी लोग इसे शुभ मानते हैं इसलिए किसी भी छोटे से छोटे कार्यक्रमों में भी दोने पत्तल विशेष रूप से ख़रीदे जाते हैं। ऐसे में आप दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। बनाए हुए दोने पत्तल आप बाज़ार में भी बेच सकते हैं और थोक में ऑर्डर भी ले सकते हैं। मज़े की बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी कोई बड़ी पूंजी की आवश्यकता भी नहीं है। लेकिन इस व्यवसाय से आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
35. गेमिंग स्टोर
दोस्तों आपको पता ही होगा कि बच्चों में गेमिंग का कितना क्रेज़ होता है। और वैसे भी हमें बच्चों को मोबाइल और कंप्यूटर पर गेम खेलने से मना करना पड़ता है इसलिए आजकल बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे-छोटे शहरों व नगरों में भी इस तरह के सेंटर (गेमिंग स्टोर) खोले जा रहे हैं जहां पर बच्चों के लिए उनके मनपसंद गेम्स खेलने की सुविधा दी जाती है।
आप भी चाहें तो अपने नगर, शहर में बच्चों के लिए गेमिंग स्टोर खोल सकते हैं जहां पर बच्चे आकर अपना मनपंसद गेम खेल सकते हैं। ऐसे गेमिंग स्टोर की शुरूआत करने के लिए आपको कुछ गेमिंग डिवाइस ख़रीदने होते हैं जो बहुत ज़्यादा महंगे नहीं होते। और अगर महंगे डिवाइस हों तो आप उन डिवाइसेस को रेंट पर लाकर भी चला सकते हैं।
36. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
लघु व कुटीर उद्योग के तौर पर अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने का काम छोटे शहरों व गांवों में होने लगा है। कई महिलाएं अपना ग्रुप बनाकर छोटी आ इनवेस्ट कर यह व्यवसाय चलाती हैं। उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को स्थानीय व शहरी व्यापारी हाथों हाथ ख़रीद लेते हैं। इस व्यवसाय में ख़ास बात यह है कि इसके लिए पढ़ा लिखा होना ज़रूरी नहीं। ना हि कोई कोर्स करने की ज़रूरत है। ना हि आपको भारी पूंजी की आवश्यकता होती है। बस आप किसी से भी थोड़ा सा सीखकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।
37. कंसलटेंसी (परामर्शदाता) का कार्य
आज के नए ज़माने में कंसल्टेंसी का क्रेज़ भी ज़बरदस्त है। आजकल छोटे-बड़े हर शहर में कंसल्टेंसी के नाम पर न जाने कितनी ही फर्में खुल चुकी हैं। अगर आपको किसी क्षेत्र विशेष की अच्छी जानकारी है, तो आप उस क्षेत्र के बारे में लोगों को सलाह देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आप रियल स्टेट के क्षेत्र में जैसे कि प्रॉपर्टी ख़रीदने-बेचने के लिए, पैसा इन्वेस्ट करने के लिए, कोई सही बिज़नेस में पैसा लगाने या शुरू करने आदि के लिए उचित सलाह देकर उनकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा कोई कानूनी सलाह हो, विवाह के लिए उचित परामर्श हो, आप परेशान लोगों को उचित परामर्श देकर उनकी मदद कर सकते हैं।
आज के ज़माने में सबसे बड़ी समस्या आपसी रिश्तों के बीच बिगड़ने वाले हालातों को लेकर होती है। जैसे कि ज़मीन जायदाद को लेकर आपसे रिश्ते ख़राब होना, पति पत्नी का रिश्ता ख़राब होना आदि ऐसी अनेक समस्याओं का निपटारा, आप उचित परामर्श देकर कर सकते हैं।
इस बिज़नेस की ख़ूबी यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट ज़ीरो है और कमाई बहुत अच्छी। आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपने घर पर ही अपना ऑफिस खोल सकते हैं, जहां लोग आकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें। या फ़िर आप लोगों को फ़ोन पर या ऑनलाइन सलाह भी दे सकते हैं।
38. ऑटो चलाना
दोस्तों! अगर ऑटो चलाना आता है और आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते हैं तो आप ऑटो चलाने का कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके लिए bua आपको एक ऑटो ख़रीदना पड़ेगा। पैसों का इश्यू हो तो आप ऑटो किराए पर लेकर भी अपना काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप किराए पर ऑटो लेते हैं तो ऑटो मालिक को उसका किराया चुकाना होगा। इसके बाद जो इनकम बचेगी वह आपकी होगी। ऑटो चलाने का काम एक अच्छा काम है। इसमें आपको कभी भी ख़ाली हाथ नहीं बैठना पड़ेगा। सड़क पर लोग आते-जाते रहते हैं और आपको सवारियां भी मिलती रहेंगी।
अगर आप प्रति सवारी बीस रुपए भी लेंगे, तब भी आप दिन के हजार से दो हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपकी अच्छी कमाई होने लगे। तब आप सेविंग्स करके अपना ऑटो भी खरीद सकते हैं । अपना ऑटो खरीदने का फ़ायदा यह होगा कि आपको ऑटो का किराया नहीं देना होगा। जिससे आपकी बचत भी बढ़ेगी।
39. डे केयर सर्विस
दोस्तों! आज के दौर में प्राइवेट या सरकारी नौकरी या बिज़नेस पर जाने वाली महिलाओ के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है उनके बच्चों को संभालने की। सचमुच नौकरी या बिज़नेस करने के लिए महिलाओं को अपने बच्चों की परवरिश में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अनेक कामकाजी महिलाएं बच्चों को अपने साथ लेकर नहीं जा सकतीं। ऐसे में उनके सामने नौकरी और बच्चों की देखभाल के बीच सामंजस्य करना मुश्किल हो जाता है।
इसलिए कामकाजी औरतें ऑफिस जाते समय अपने बच्चों को डे केयर सर्विस सेन्टर में छोड़ जाती हैं और ऑफिस से वापस घर जाते समय बच्चों को साथ लेकर चली जाती हैं। डे केयर सर्विस वाले ऐसे बच्चों की देखभाल पूरी इमानदारी से करते हैं। उनके खानपान से लेकर उनकी दवाई तक का ज़िम्मा लेकर किसी दाई की तरह उनका ख्याल रखते हैं।
अगर आप डे केयर सर्विस का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि आप को बच्चों की देखभाल करना अच्छी तरह आता हो। साथ ही आपको बच्चों के खानपान और सेहत संबंधी बातों का अच्छा ज्ञान हो।
इस बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट की बात करें तो डे केयर सर्विस शुरू करने के लिए कम से कम एक से तीन लाख रुपए तक का ख़र्चा आ सकता है। क्योंकि आपको इस काम के लिए अपने साथ कुछ वर्कर्स भी रखने होते हैं। आज के समय में यह भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।
40. इंग्लिश स्पीकिंग क्लास
आजकल इंग्लिश का क्रेज़ ज़ोरों पर है। चाहे Job requirement (नौकरी की आवश्यकता) हो या फ़िर Social invironment (सामाजिक परिवेश) हो। इंग्लिश को कुछ ज़्यादा ही तवज्जो दी जा रही है। फलस्वरूप लोग इंग्लिश सीखने में ख़ूब दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके लिए लोग इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के ज़रिए इंग्लिश सीखना चाहते हैं। साथ ही अपने बच्चों को भी किसी अच्छे इंग्लिश स्पोकन क्लास में ज्वाइन कराने की चाहत रखते हैं।
इसलिए अगर आपकी इंग्लिश अच्छी हैं और आप में सिखाने का अच्छा हुनर भी है तो आप इंग्लिश स्पोकन क्लासेस शुरू कर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। यह काम आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीक़ों से कर सकते हैं। वैसे भी आजकल कई टीचर्स, सोशल मीडिया जैसे YouTube, Instagram आदि पर अपने चैनल बनाकर, ऑनलाइन इंग्लिश सिखा रहे हैं। साथ ही भरपूर पैसा और नाम भी कमा रहे हैं।
उम्मीद है आज का यह लेख "बेस्ट स्माल बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी (best small business idea's in hindi)" आपको ज़रूर पसंद आया होगा। हम आशा करते हैं कि इस लेख में बताए गए ये 40 बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी (40 business ideas in hindi) भविष्य में आपको किसी बिज़नेस की शुरूआत करने के लिए ज़रूर मददगार साबित होंगे।
"- Written By Poonam"
Some more Articles: