होम गार्डनिंग के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर इन हिंदी, होम गार्डनिंग के लिए खाद, बागवानी के लिए बेस्ट खाद, (gardening tips in hindi, best fertilizer for home gardening plants in hindi, best fertilizer for flowering plants in hindi)
भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है और कई हिस्सों में देने वाला है। सभी किसान भाई और बहन अपनी खेती बाड़ी की तैयारी में जुट चुके हैं। ऐसे में वे लोग जो होम गार्डनिंग या किचन गार्डनिंग को पसंद करते हैं उनके लिए हम कुछ ख़ास ऐसी जानकारी देने वाले हैं जो उनकी गार्डनिंग में नई जान डाल देगी। जी हां, इस लेख में हम आपको गार्डनिंग के लिए बेस्ट खाद की जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों, आजकल होम गार्डनिंग का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। अधिकतर लोग कम जगह होने के बावजूद होम गार्डनिग का शौक़ फरमा रहे हैं। जिसके चलते कम से कम जगह में भी लोग फल और सब्जियां उगाने लगे हैं। इससे न सिर्फ़ बागवानी करने का शौक़ पूरा होता है बल्कि घर पर ही अपने हाथों से उगाई हुई पौष्टिक सब्ज़ी खाने का लुत्फ़ भी मिल जाता है। साथ ही घर की बागवानी सुंदर और आकर्षक होने के कारण मन भी खिल खिला रहता है।
निसंदेह गार्डनिंग करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है लेकिन सही विधि और जानकारी के अभाव में वे निराश हो जाते हैं। तो उनके लिए हम बताना चाहते हैं कि गार्डनिंग के लिए सबसे पहले मिट्टी और खाद का सही अनुपात होना बहुत ज़रूरी होता हैं। सबसे पहले सही मिट्टी का चुनाव ज़रूरी होता है।
वैसे तो हर मिट्टी अपने आप में ख़ास है हर मिट्टी अपने अन्दर कुछ ख़ास गुण समेटे हुए है। लेकिन गार्डनिंग के लिए रेतीली मिट्टी अच्छी मानी जाती है। इसमें कोई भी सब्ज़ी या फल फूल के पेड़ पौधे अच्छी तरह ग्रो कर सकते हैं। लेकिन हर जगह ऐसी मिट्टी मिल पाना संभव नही होता सो मिट्टी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आप उसमें कुछ खास पदार्थ जैसे कि अच्छी खाद मिलाकर मिट्टी को और भी अधिक उपजाऊ बना सकते हैं।
लेकिन फिर आपके मन में यह सवाल उठता है कि घरेलू पौधों के लिए कौन सी खाद अच्छी है (gharelu paudhon ke liye kaun si khad achchi hai?) तो अब आपको यह चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है कि गार्डनिंग की मिट्टी के लिए कौन सी खाद डालनी चाहिए (gardening ki mitti ke liye kaun si khad dalni chahiye?) तो आइए बिना देर किए जानते हैं कुछ ख़ास गार्डनिंग टिप्स।
होम गार्डनिंग के लिए बेस्ट खाद (Best fertilizer for home gardening in hindi)
घर की बागवानी में चार चांद लगाना हो, तो गार्डनिंग के लिए बेस्ट खाद (gardening ke liye beat khad) निम्न हैं -
1. गोबर खाद -
इंडियन कृषि तो गोबर खाद के बिना अधूरी सी लगती है। गोबर खाद को खेती और होम गार्डनिंग के लिए बहुत अधिक उपयोगी माना गया है। इसमें नाइट्रोज़न, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक होते हैं। गाय के गोबर को सुखाकर डी कंपोस्ट करके तैयार की जाने वाली खाद को गोबर खाद कहते है। ये इतनी अधिक शक्तिशाली और उपजाऊ होती ही कि इसमें सभी प्रकार की खेती की जा सकती है। गोबर खाद के कारण मिट्टी में वायु संचार काफ़ी अच्छी मात्रा में होता हैं। यानि कि पौधों को उचित मात्रा में आक्सीजन मिलती है और पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है।
गमलों और बगीचे की मिट्टी तैयार करते समय मिट्टी में पुरानी गोबर खाद ही मिलाएं और महीने में एक बार दो-तीन मुट्ठी यही खाद दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पौधे की मिट्टी में ताज़ा गोबर का इस्तेमाल कतई न करें, क्योंकि ताज़ा गोबर में अमोनिया की मात्रा अधिक होती है जिससे पत्तियों को नुक़सान हो सकता है। वैसे घरेलू पेड़ पौधों के लिए गोबर की खाद सर्वोत्तम मानी जाती है।
2. वर्मी कंपोस्ट -
गोबर खाद के बाद बारी आती है वर्मी कम्पोस्ट की। यह एक जादुई खाद की तरह काम करता है इस खाद को केंचुओं के द्वारा बनाकर तैयार किया जाता है। इस खाद में नाइट्रोज़न, फॉस्फोरस और पोटैशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो कि पौधों के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है। इसे मिट्टी में सही अनुपात में मिलाकर एक बहुत अच्छा सॉइल मिक्स बनाया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट के द्वारा पौधों की ग्रोथ 4 गुना बढ़ जाती है। इसके द्वारा मिट्टी को भुरभुरा बनाया जा सकता है। वर्मी कम्पोस्ट से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में जबरदस्त वृद्धि होती है।
3. कोको पीट -
कोको पीट को नारियल के छिलकों का बुरादा के द्वारा बनाया जाता है यह गर्मी के मौसम के लिए बहुत ही अच्छी खाद मानी जाती है क्योंकि इसमें जल संग्रहण की बहुत अच्छी क्षमता होती है जिसके कारण गर्मी में पौधों को पानी की कमी नहीं होती और मिट्टी का बैलेंस बराबर रहता है।
4. नदी की बालू या रेत -
नदी की बालू या रेत को होम गार्डनिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया हैं यह इतनी अधिक शक्तिशाली और उपजाऊ होती है कि इसमें अधिकतर सब्ज़ियों या फल की अधिक से अधिक मात्रा में पैदावार होती हैं जैसे तरबूज़, खरबूज या खीरा आदि।
5. राख (लकड़ी या कंडे) -
खेतों के लिए राख चाहें वह लकड़ी की हो या कंडे की हो। राख में पोटाश की मात्रा अच्छी होती है जिससे पौधों को भरपूर पोषण मिलता है और पौधों में ग्रोथ अच्छी होती है। ग्रामीण इलाकों में अधिकतर लोग इस तरह की खाद का बहुतायत में प्रयोग करते हैं।
6. नीम की खली -
इसमें पाए जाने वाले तत्व पौधों को पोषणता देने के साथ साथ कीट नियंत्रण करने, मिट्टी की संरचना सुधारने में भी मदद करते हैं। नीम खली खाद पौधों के लिए जैविक खाद का काम करती है। एक मुट्ठी नीम की खली पौधों के चारों ओर आप समान मात्रा में डाल सकते हैं। इसके उपयोग से मिट्टी में रहने वाले कवक खत्म हो जाते हैं। ऐसे करने से पौधों का विकास आसानी से होता है।
7. सरसों की खली -
होम गार्डनिंग के क्षेत्र में सरसों खली खाद को अत्यन्त गुणकारी माना जाता है। बागवानी का शौक़ रखने वाले ज़्यादातर लोग इसका उपयोग विशेष तौर पर करते हैं। इस खाद की खूबी यह है कि ये पौधों के विकास के लिए बड़ी ही तेज़ी से काम करता है। इसमें पाए जाने वाले कई पोषक तत्व आपकी गार्डनिंग के पेड़ पौधों के लिए अत्यन्त लाभदायक होते हैं। वैसे यह खाद कठोर होता है। इसका इस्तेमाल आप घोल बनाकर कर सकते हैं। गुलाब के फूलों की खेती करने वाले लोग इसका इस्तेमाल सबसे ज़्यादा करते हैं।
उम्मीद है हमारा यह लेख बेस्ट फर्टिलाइजर फॉर होम प्लांट इन हिंदी (Best fertilizer for home plants in hindi) आपके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगा। अगर आप भी घर में ही बागवानी लगाने के शौक़ीन हैं तो यह लेख आपकी मदद ज़रूर करेगा। ऐसे ही दिलचस्प लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट चहलपहल से।
(- By Poonam)
Some more articles :
Tags
सोशल