घर से सीलन वाली दुर्गन्ध को कैसे दूर करें | Ghar se silan vali durgandh ko kaise dur kare?
दोस्तों बारिश का मौसम शुरू होते ही हमारे मन में ठंडक और हरियाली की एक बहुत ही सुंदर सी छवि बनने लगती है कहीं मन में गरमागरम पकौड़े का ख़याल आता है तो कभी गरमागरम चाय का। चारों ओर हरियाली और खुशनुमा सा माहौल बन जाता है। मानो मन में कई तरंगें एक साथ उमड़ रही हों।
तो चलिये हम चर्चा करते हैं इस दुर्गंध को दूर भगाने के कुछ रामबाण उपायों के बारे में, जिससे बदबू से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ में आपको मच्छर और मक्खियों से भी छुटकारा मिलेगा। आइए बिना देरी करे जानते है कि सीलन की बदबू दूर करने के उपाय क्या हो सकते हैं।
1. कड़वी नीम स्प्रे
वैसे तो नीम की पत्तियों का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है। मसलन कीटनाशक, दवाईयां बनाने में एवं इनको दूर भगाने में किया जाता है। इसके अलावा नीम का उपयोग बारिश से होने वाली सीढ़न की बदबू और कीट पतंगों को दूर भगाना है। इस स्प्रे को दूर के लिए आप 30 से 40 नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ कर के आधा लीटर पानी में उबाल लीजिए इसको अच्छी आम तरह से ठंडा करके इसमें अपनी इच्छानुसार कोई भी एसेंशियल ऑयल 4 से 5 बूंद मिला लीजिए और इसे एक एयर टाइट कंटेनर में अच्छी तरह से ढक्कन लगा के रख दें और इस तरह से घर के अन्दर आने वाली दुर्गंध को हमेशा के लिए दूर भगाएं।
2. कमरे की खिड़कियां और दरवाज़े खोलकर रखें
बरसात के मौसम में अधिकतर समय में दरवाज़े और खिड़कियां बंद करके रखा जाता है। ऐसे में रूम पैक होने के कारण एक अलग ही उमस वाला माहौल क्रिएट होता है जिसके कारण बदबू वाला माहौल क्रिएट होता है जिसके कारण बदबू वाली समस्या और बढ़ जाती है। इसका एक आसान उपाय यही है कि दिन कुछ खास टाइम में जैसे सुबह के समय में जब अधिकतर शीतल और ठंडक वाला मौसम होता हैं तब घर की सभी खिड़की और दरवाज़े खोल कर ठंडी हवा और सूरज की किरणें घर में आने दें जिसके कारण घर में आई हुई नमी और सीलन को दूर भगाया जा सके और एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सके।
3. तुलसी और नींबू का करे प्रयोग
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का एक अपना अलग ही विशेष और महत्वपूर्ण स्थान है। भारत के अधिकतर घरों में तुलसी पूजनीय है ऐसे में तुलसी और नींबू का स्प्रे तैयार कर हम सीढ़न की बदबू को दूर भगा सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए हम तुलसी की कुछ पत्तियां लेकर अच्छी तरह से साफ़ कर लें और फ़िर इसे 1 गिलास पानी में इसे अच्छे से उबाल लो फिर ठंडा होने के बाद इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। आप इसमें खुशबू के लिए कोई भी आपकी पसंद का essential oil मिक्स कर सकते हैं और इसे एयर टाइट कंटेनर में रख दीजिए और जब भी आपको लगे, आप यूज़ कर सकते हो।
4. पंखा चालू रखें
यदि किसी कारण से हम दरवाज़े और खिड़कियां खोल नहीं पा रहे हों तो हम घर के अंदर आसानी से पंखा चालू रख सकते हैं जिसके कारण घर में हवा मिलती रहे और सीढन आसानी से सूखती रहे। दरअसल कमरे में हवा के संचार से कमरे का तापमान मेंटेन रहता है जिसके कारण कमरे में उमस और गर्मी से राहत मिलती हैं।
5. लुभान का करें प्रयोग
हिन्दू धर्म में लुभान का प्रयोग अति शुद्ध माना गया है कोई भी धार्मिक अनुष्ठान या कार्यक्रम में लुभान को प्रज्वलित ज़रूर किया जाता है। लुभान में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ के लिए भी उपयोगी माने जाते हैं। साथ ही कमरे में खुशबू का माहौल भी क्रिएट हो जाता है।
6. एयर फ्रेशनर का करे प्रयोग
सीडन और बदबू से बचने के लिए आप एयर फ्रेशनर का भी उपयोग कर सकते हैं एयर फ्रेशनर के कारण हवा में मौजूद ख़राब बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते हैं। जिस कारण फ्रेश हवा कमरे में मौजूद रहती है। और हमें सीड़न की बदबू से मुक्ति मिलती है।
सीडन और बदबू से बचने के लिए आप एयर फ्रेशनर का भी उपयोग कर सकते हैं एयर फ्रेशनर के कारण हवा में मौजूद ख़राब बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते हैं। जिस कारण फ्रेश हवा कमरे में मौजूद रहती है। और हमें सीड़न की बदबू से मुक्ति मिलती है।
7. नियमित वेंटिलेशन
कमरे की बासी हवा को बाहर निकलने का काम वेंटिलेशन आसानी से कर देता है। दरअसल यही बासी हवा भी कमरे की ख़राब गंध का कारण बनती है। और तो और इसकी मदद से आप कमरे के अंदर, प्रभावित क्षेत्र में नमी के स्तर को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
(- By Poonam)
Some more :
Tags
सोशल