शेयर मार्केट अच्छा या बुरा, शेयर मार्केट कैसे काम करता है?, (Share Bazar kya hai in hindi, Share Market kya hai full details in hindi)
दोस्तों आज के दौर में शेयर मार्केट या शेयर बाज़ार न केवल निवेश का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि यह देश की आर्थिक सेहत का भी एक महत्वपूर्ण संकेतक है। जब आप टीवी पर देखते हैं कि "शेयर मार्केट चढ़ गया” या "शेयर मार्केट गिर गया, तो असल में इसका मतलब है कि देश की कई कंपनियों के शेयरों के दाम ऊपर-नीचे हो रहे हैं।
क्या आपने भी कभी सोचा है, कि “शेयर मार्केट किसे कहते हैं? और शेयर मार्केट में इनवेस्ट कैसे किया जाता है? यदि आपका जवाब "हां" है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आपके मन में चल रहा अहम सवाल कि "शेयर मार्केट क्या होता है? यह चलता कैसे है?" आज हम इस लेख के ज़रिए आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब विस्तार से बताने वाले हैं।
हम आपको इसमें शेयर मार्केट का नज़रिया, इसके महत्वपूर्ण तत्वों और निवेश करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। चाहे आप शेयर मार्केट में नए हों या पहले से शेयर बाज़ार के बारे में जानकारी आपको पहले से है। तो आइए बिना देर किए लेख की शुरुआत करते हुए "शेयर मार्केट क्या है हिंदी में" जानते है।
शेयर मार्केट क्या है? | What is Share Market in hindi?
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां कंपनियां अपने शेयर, निवेशकों को बेचती है तथा निवेशक अपनी सुविधानुसार, कंपनियों के शेयरों की ख़रीदी करते हैं। एक निवेशक की हैसियत से जब आप किसी कंपनी के शेयर ख़रीदते हैं, तो आप उस कंपनी के एक छोटे से हिस्सेदार बन जाते हैं।
सचमुच शेयर मार्केट एक रंगीन और जोशीली दुनिया है, जहां निवेशकों के सपने और कंपनियों की विभिन्न योजनाओं का मेल आपको मिलता है। यहां कंपनियों के शेयरों का बाज़ार घूमता है, प्राइस उछलता है, और बुल्स और बेयर्स का ज़ोरदार टकराव होता है। यह एक ऐसी जगह है जहां साहसिक निवेशक रिस्क और मुनाफे की उच्च गति में चलते हैं।
शेयर बाज़ार (Share bajar) में आपको ऐसी अनेक कंपनियां मिल जाती हैं जिनके शेयरों को आप अपनी सुविधानुसार ख़रीद सकते हैं। हालांकि कंपनियों के इन शेयरों में निवेश करना जोख़िम का काम है, क्योंकि शेयरों की वैल्यू मार्केट की स्थितियों के हिसाब से बढ़ती और घटती रहती है।
शेयर मार्केट के अंदर आपको दो तरह के शेयर मिलते हैं जिन्हें Equity और Preference Share कहा जाता है। इक्विटी शेयर (Equity share) में आप कंपनी के मालिक बनते हैं और प्रॉफिट के हिसाब से डिविडेंड मिलता है। तो वहीं प्रिफरेंस शेयर (Preference Share) में आपको फिक्स्ड डिविडेंड मिलता है, लेकिन आप कंपनी के मालिक नहीं बन सकते।
कुल मिलाकर, शेयर बाज़ार एक अच्छा विकल्प है अपने पैसे को बढ़ाने के लिए, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले बाज़ार के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। अन्यथा आपको लाभ के स्थान पर हानि होने की सम्भावनाएँ ज़्यादा होती हैं।
Share Market कैसे चलता है?
शेयर मार्केट कैसे चलता है, ये सवाल हर नए निवेशक के मन में होता है। अब हम आपको बताते हैं कि शेयर मार्केट असल में काम कैसे करता है। शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर कंपनियां अपने शेयर बेचते हैं और निवेशक उन शेयरों को ख़रीदते हैं, जिनसे दोनों को लाभ कमाने का मौक़ा होता है। ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है, जिसके कारण आप अपने घर बैठे ही शेयर ख़रीद और बेच सकते हैं।
शेयर मार्केट वह जगह है जहां किसी कंपनी के शेयर (यानी उस कंपनी के स्वामित्व का छोटा हिस्सा) ख़रीदे और बेचे जाते हैं। अगर आप किसी कंपनी का एक शेयर ख़रीदते हैं, तो आप उस कंपनी के एक हिस्सेदार बन जाते हैं।
शेयर : कंपनी की पूंजी को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है जिन्हें शेयर कहा जाता है।
शेयरधारक (Shareholder) : जो व्यक्ति शेयर का मालिक होता है, वह शेयरधारक कहलाता है।
शेयर मार्केट दो मुख्य भागों में बंटा होता है -
1. प्राथमिक बाज़ार (Primary Market) –
प्राइमरी मार्केट में नई कंपनियां अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती हैं, जिसे IPO (Initial Public Offering) कहा जाता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो यहां कंपनियां पहली बार अपने शेयर जनता को बेचती हैं। जब निवेशक इन कंपनियों के शेयरों को ख़रीदते हैं, कंपनी को पैसे मिलते हैं।
2. द्वितीयक बाज़ार (Secondary Market) –
द्वितीयक बाज़ार में पहले से ख़रीदे गए शेयर का लेन-देन होता है, जिसमें निवेशक एक दूसरे से शेयर ख़रीद-बेच सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो यहां पहले से जारी किए गए शेयर, निवेशकों के बीच ख़रीदे और बेचे जाते हैं।
शेयर बाज़ार को समझने के लिए, आपको शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक जैसे BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी के बारे में जाना पड़ेगा। ये इंडेक्स मार्केट की ओवरऑल परफॉर्मेंस को दिखाते हैं। इसके अलावा, तकनीकी विश्लेषण और मौलिक विश्लेषण भी सीखें, जिससे आप बेहतर निवेश निर्णय ले सकेंगे।
शेयर मार्केट में क़दम रखने से पहले, एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ज़रूर खोलें। ये खाते आपके शेयर को डिजिटल रूप में सम्भालने और ट्रेडिंग करने में मदद करते हैं। आजकल के समय में, बहुत से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं, जिनसे आप आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
भारत में दो मुख्य शेयर बाज़ार हैं :
BSE (Bombay Stock Exchange)
NSE (National Stock Exchange)
भारत में शेयर बाज़ार SEBI द्वारा चलाया जाता है। SEBI यानि कि The Securities and Exchange Board of India (SEBI) एक regulatory authority है जिसे SEBI Act 1992 के अंतर्गत की स्थापित किया गया था ।
शेयर बाज़ार कैसे काम करता है?
शेयर बाज़ार (share bazar) निम्न तरीक़े से काम करता है -
(1) कंपनी शेयर जारी करती है
जब किसी कंपनी को व्यापार बढ़ाने, नए प्रोजेक्ट शुरू करने या क़र्ज़ चुकाने के लिए पूंजी की ज़रूरत होती है, तो वह अपने स्वामित्व का एक हिस्सा जनता को बेचने का फ़ैसला कर सकती है। इसके लिए कंपनी IPO लाती है।
(2) निवेशक शेयर ख़रीदते हैं
IPO में लोग (रिटेल निवेशक, बड़े संस्थागत निवेशक, विदेशी निवेशक आदि) शेयर ख़रीदते हैं। यह ख़रीदारी आमतौर पर कुछ दिनों के भीतर पूरी हो जाती है।
(3) शेयर एक्सचेंज पर लिस्टिंग
IPO के बाद कंपनी के शेयर BSE या NSE जैसे एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाते हैं, जहां कोई भी पंजीकृत निवेशक उन्हें ख़रीद-बेच सकता है।
(4) मांग और आपूर्ति के आधार पर कीमत तय होती है
शेयर की क़ीमत बाज़ार में मांग और आपूर्ति पर निर्भर q wow wñ है। अगर किसी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा है, तो ज़्यादा लोग उसके शेयर ख़रीदना चाहेंगे, जिससे क़ीमत बढ़ जाएगी। और अगर कंपनी की स्थिति कमज़ोर है, तो लोग शेयर बेचना चाहेंगे, जिससे क़ीमत घटेगी।
5. ट्रेडिंग प्रक्रिया
शेयर ख़रीदने और बेचने के लिए निवेशक को एक डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की ज़रूरत होती है। डिमैट अकाउंट में आपके ख़रीदे गए शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखे जाते हैं। तो वहीं ट्रेडिंग अकाउंट के ज़रिए आप शेयर ख़रीदने-बेचने का ऑर्डर दे सकते हैं। सारा लेन-देन SEBI (Securities and Exchange Board of India) के नियमों के तहत होता है, ताकि निवेशकों की सुरक्षा हो सके।
शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है?
1. पूंजी लाभ (Capital Gain) – जब आप किसी शेयर को कम दाम में ख़रीदकर ज़्यादा दाम में बेचते हैं, तो जो मुनाफ़ा होता है उसे पूंजी लाभ कहते हैं।
2. लाभांश (Dividend) – कुछ कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों में बांटती हैं, जिसे लाभांश कहते हैं।
3. दीर्घकालिक निवेश – लंबे समय तक अच्छे शेयरों में निवेश करके अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते हैं। ऐसे निवेश को दीर्घकालीन निवेश कहा जाता है।
शेयर मार्केट में जोख़िम
शेयर मार्केट में निवेश करना फ़ायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसमें कई जोख़िम भी होते हैं -
बाजार जोख़िम : आर्थिक मंदी, राजनीतिक अस्थिरता, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं आदि शेयर की कीमतें गिरा सकती हैं।
कंपनी-विशेष जोख़िम : अगर कंपनी का प्रबंधन कमज़ोर है या उसका बिज़नेस मॉडल असफल हो रहा है, तो शेयर की क़ीमत गिर सकती है।
तरलता जोख़िम : कुछ शेयरों में ख़रीददार कम होते हैं, जिससे उन्हें बेचना मुश्किल हो सकता है।
शेयर कब ख़रीदें और कब बेचें?
शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले ये जरूरी है कि आप शेयर कब खरीदें और कब बेचे उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें। शेयर बाजार एक बहुत ही अप्रत्याशित बाजार है और इसमें निवेश करने से पहले आपको सही समय का चयन करना होगा।
शेयर कब ख़रीदें?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट्स और मार्केट ट्रेंड्स को अच्छी तरह से स्टडी करना होगा। अगर आप एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं तो कंपनी के फंडामेंटल्स को अच्छी तरह से स्टडी करें और उनके ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को एनालाइज करें। ऐसे में शेयर ख़रीदने का सही समय होता है जब कंपनी के फंडामेंटल्स मज़बूत होते हैं और स्टॉक प्राइस अंडरवैल्यूड होता है।
शेयर कब बेचें?
शेयर बेचने का सही समय आने पर आप अपनी इन्वेस्टमेंट को महसूस कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं। आप शेयर बेचने से पहले कंपनी के वित्तीय और मार्केट ट्रेंड को अच्छी तरह से स्टडी करें और स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को ट्रैक करें। ऐसे में शेयर बेचने का सही समय होता है जब कंपनी के फंडामेंटल्स कमजोर होते हैं और स्टॉक प्राइस ओवरवैल्यूड होता है।
शेयर मार्केट के फायदे (Benefits of share market in hindi)
1. पूंजी निर्माण – कंपनियों को विस्तार और नवाचार के लिए पूंजी मिलती है।
2. निवेशकों के लिए अवसर – लोगों को अपने पैसे पर अच्छा रिटर्न पाने का मौका मिलता है।
3. आर्थिक विकास – सक्रिय शेयर बाज़ार देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करता है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करें ?
दोस्तों सभी को जल्दी अमीर बनने का शौक़ होता है। इसलिए शायद वो सभी ऐसे ही quick और easy तरीकों के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें कम समय में अमीर बना दें और साथ में उनके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाये।
ऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक साधन लगता है जहाँ से वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। इसलिए वो अक़्सर शेयर बाज़ार से पैसे कैसे कमाए? जानने की तलाश में रहते हैं।
तो चलिए ऐसे ही कुछ share market tips के विषय में जानते हैं जिन्हें की सभी beginning investors को निश्चित रूप से जानना चाहिए। तभी आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?
शेयर बाज़ार से पैसे कमाना एक बहुत ही आकर्षक विकल्प है, पर इसके लिए सही रणनीति और ज्ञान ज़रूरी है। यहां हम कुछ शेयर मार्केट टिप्स (share market tips in hindi) आपसे शेयर कर रहे हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है -
1. सर्वप्रथम डीमैट एकाउंट खोलें
शेयर ख़रीदने के लिए आपको पहले एक डीमैट खाता खोलना आवश्यक होता है। जिसमें आप अपने शेयर सर्टिफिकेट को इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर कर सकते हैं।
शेयर बाज़ार में डिमेट एकाउंट खोलने और ट्रेड करने के लिए आज के समय में कुछ लोकप्रिय प्लेटफार्म (Apps) हैं जैसे- Angel One, Upstox, Zerodha, Grow आदि। ये ऐप्स आपको शेयर ख़रीदने, बेचने के साथ साथ शेयर मार्केट से जुड़ी ताज़ा अपडेट भी देते हैं। जिस कारण आप आसानी से शेयर बाज़ार में online ट्रेड कर सकते हैं।
👉 बेहतर इंटरफ़ेस के साथ सुविधाजनक ट्रेडिंग के लिए Angle One में फ़्री में एकाउंट ओपन करने के लिए क्लिक करें https://tinyurl.com/yah42f3r
2. मार्केट के बारे में सीखें तभी आगे बढ़ें -
जीवन में कोई भी क्षेत्र। क्यों न हो, उसमें अपना हाथ आज़माने से पहले आपको उसे पहले सही तरीक़े से जानना चाहिए। इसके लिए आपको उस फ़ील्ड के बारे में तमाम बातों को जानना ज़रूरी होता है। ऐसे में Share Market को भी पहले आप अच्छी तरह जान लें तभी उसमें अपना पैसा invest करें। बिना Share Market का ज्ञान प्राप्त किये आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
3. Research और Planning करें
शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले अच्छी रिसर्च करें और कंपनी के वित्तीय और मार्केट ट्रेंड्स को अच्छी तरह से स्टडी करना बेहद ज़रूरी होता है।
सही रिसर्च के बिना शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत जोख़िम भरा हो सकता है। इसलिए, शेयर ख़रीदने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट्स और मार्केट ट्रेंड्स को ध्यान से स्टडी करें। क्यूंकि long term के success में यही research और planning ही आपकी सबसे ज़्यादा काम आती है ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े।
वैसे आपको बहुत से TV channels में कई market experts मिल जायेंगे जो कि आपको ट्रेडिंग की knowledge दे रहे होते हैं। हो सकता है उनकी कुछ बातें सही भी हों लेकिन मार्केट में 100% predict करना संभव नहीं है। इसलिए उन्हें फॉलो करने के साथ साथ ख़ुद भी रिसर्च करना सीखें।
4. Basics को First Clear करें
सभी subjects के तरह ही Share Market के भी कुछ basics होते हैं, जिन्हें सभी investors को ज़रूर समझ लेना चाहिए। इसलिए share maket में अपना पैसा invest करने से पहले आपको इसके सभी आधारभूत नियमों (basics) या शर्तों को भली भांति जान लेना चाहिए।
5. लंबी अवधि के निवेश करें Long-Term Goals Set करें
शेयर बाज़ार में लंबी अवधि के निवेश (long terms investement) से ज़्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं। कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स का विश्लेषण करें और उनके long term goals सेट करें। एक बात अच्छी तरह समझ लें कि शेयर बाज़ार। में ज़्यादातर इन्वेस्टमेंट, long terms में ही अच्छे रिज़ल्ट प्रदान करते हैं। ऐसे में आपको भी share market में यदि investment करना है तब उसे long term मानकर ही करें तभी आपके लिए profit की संभावनाएं ज़्यादा होंगी।
6. अपने Risk Tolerance को समझें
यहाँ Risk Tolerance कहने का मतलब है की सभी की अपनी एक risk लेने की सीमा होती है। जहां उन्हें फर्क नहीं पड़ता की उनका लॉस हो या प्रॉफिट। चूँकि share market थोडा risky होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितना risk आप उठा सकें। क्यूंकि यदि आप ज़्यादा invest करते हैं और अगर अचानक आपका बड़ा loss हो जाता है तो समझो आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
इसलिए शेयर ख़रीदते वक़्त अपने रिस्क प्रोफाइल को ज़रूर ध्यान में रखें। अगर आप शेयर बाज़ार मे नए (beginners) हैं तो अपने निवेश राशि को छोटा रखें और सही रिसर्च करके ही शेयर ख़रीदें। ताकि किसी शेयर के अप्रत्याशित रूप से क्रेश हो जाने पर आपको कम से कम राशि का ही नुक़सान हो।
7. अपने Emotions को Control करें
Share Market में ऐसा बहुत बार होता है की आप अपना emotion खो बैठते हैं जिसके चलते हैं आपको काफी नुक़सान झेलना पड़ता है। इसलिए ट्रेडिंग करते समय धैर्य बनाए रखें। शेयर बाज़ार में पैसे कमाने के लिए धैर्य बहुत ज़रूरी है। शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी से प्रभावित होकर अपना सब्र कभी न खोएं। अपने निवेश, लॉन्ग टर्म पर फोकस बनाए रखें।
8. अपने निवेश को Diversify करें -
अपने निवेश को Diversify करें। यानि कि दूसरे सफल investors की तरह ही अलग-अलग तरह के स्टॉक में अपना निवेश करें। कहा भी जाता है कि आपको अपने सभी अंडे एक पात्र में नहीं रखने चाहिए क्यूंकि अगर कुछ गड़बड़ हुई तो ऐसे में आपको अपने सभी अंडों से हाथ धोना पड़ सकता है।
शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई (diversify) करें।
एक ही कंपनी के शेयरों में निवेश ना करें बल्कि अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में अलग-अलग category के shares को रखना चाहिए जिससे आपके investment का risk, diversify हो जाता है।
इस तरह उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, आप आप शेयर मार्केट में अच्छी तरह से इनवेस्टमेंट कर सकते हैं और अपनी वेल्थ को ग्रो कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कंपनियां और निवेशक दोनों को लाभ मिलता है—कंपनियों को पूंजी और निवेशकों को रिटर्न। लेकिन यह केवल मुनाफा कमाने का खेल नहीं है, बल्कि एक ज़िम्मेदार निवेशक बनने की भी प्रक्रिया है। अगर आप सही जानकारी, अनुशासन और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ इसमें क़दम रखते हैं, तो शेयर मार्केट (share market) आपके आर्थिक भविष्य को मज़बूत बनाने में एक महत्वपूर्ण साधन बन सकता है।
👉 Angle One में फ़्री में एकाउंट ओपन करने साथ ही बेहतर offers पाने के लिए क्लिक करें https://tinyurl.com/yah42f3r
हम यही कहना चाहेंगे कि शेयर मार्केट कैसे चलता है समझने के बाद ही अपने पैसे का निवेश करें। सही जानकारी, मार्केट रिसर्च और सब्र के साथ, आप शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन, हमेशा याद रखें कि शेयर बाज़ार में निवेश करना जोख़िम से भरा होता है, इसमें अपनी जोख़िम लेने की क्षमता को ध्यान में रख कर ही निवेश करें।
उम्मीद है आपको हमारा या लेख "शेयर बाज़ार क्या है इन हिंदी (share bazar kya hai in hindi)" ज़रूर पसंद आया होगा। हम आशा करते हैं कि आप केवल सुनी-सुनाई बातों पर कभी निवेश नहीं करेंगे, ख़ुद रिसर्च कर अपने निवेश को विभिन्न कंपनियों और सेक्टर में (diversification) बांटेंगे। धैर्य रखते हुए लंबे समय के नज़रिए से निवेश करेंगे और लालच से ख़ुद को बचाएंगे।
(- By Alok Khobragade)
Some more topics :