एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | SBI internet banking registration in hindI

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई पर्सनल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, SBI Net Banking Kaise Activate Kare?

दोस्तों आज का दौर डिजिटल दौर है। अब वह ज़माना गया जब लोग ज़रा-ज़रा से काम के लिए बैंकों में लाइन लगाया करते थे। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर बैंकिंग लेनदेन के लिए भी बैंक जाना ज़रूरी होता था। लेकिन आज के दौर में आप घर बैठे बैंक से जुड़े सारे लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए बस एक बार आपको एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिग (SBI online net banking in hindi) चालू करना पड़ता है।





दोस्तों इस लेख में हम आपको एसबीआई में घर बैठे नेट बैंकिंग कैसे चालू करें (ghar baithe net banking kaise chalu karen?) विस्तार से बताने वाले हैं। बस हमारे इस लेख के अंत तक बने रहिए। आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए किसी के पास जाने की ज़रूरत नहीं होगी।

एक बार SBI बैंक में आपका अकाउंट खुल जाने के बाद आप ATM कार्ड के ज़रिए SBI नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन (sbi net banking ke liye registration) घर बैठे कर सकते हैं। यदि आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो आपको एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के लिए एक बार बैंक से संपर्क करना होगा।


और हां, आपको अगर बैंक द्वारा पहले ही इंटनरेट बैंकिंंग किट मिल चुकी है तो आप नया रजिस्ट्रेशन करने के बजाय एसबीआई पोर्टल (sbi online portal) के होम पेज पर जाकर बैंक द्वारा दी गई अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए आसानी से लॉग-इन कर सकते हैं।



एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें (SBI Net Banking Register Kaise Kare?)

एसबीआई इंटरनेट बैंकिग कैसे चालू करे (sbi internet banking kaise chalu kare) इसके लिए हम निम्नलिखित स्टेप्स आसानी से अपना सकते हैं -

Step 1 -  सबसे पहले आपको SBI नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा। इसके लिए आप Google Chrome पर जाकर sbi online सर्च कर सामने दी गई लिंक पर जा सकते हैं।

Step 2 -  sbi online पर क्लिक करते ही sbi का होम पेज दिखाई देता है। जिस पर आपको personal banking को login करना होगा। फ़िर Next पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलकर सामने आ जाएगा जहां आपको Continue to login पर क्लिक करना होगा।




Step 3 - अब आपको नए पेज पर 'New User Registration/Activation' दिखाई दे रहा होगा। अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो 'New User Registration' का विकल्प चुनें और 'Next' पर क्लिक करें।



Step 4 - इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। जहां आपको अपना अकाउंट नंबर, पासबुक CIF नंबर, ब्रांच कोड, अपना देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। इन्हीं सामान्य जानकारी के नीचे मिले ऑप्शन पर आपको 'full transaction rights' सलेक्ट करना होगा।




Step 5 - सारी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने नंबर पर मिले OTP को दर्ज कर, कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6  - अब आपके सामने एक पेज खुलकर दिखाई देगा जहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जहां पहला ऑप्शन ATM/Debit Card के लिए होगा। और दूसरा ऑप्शन बैंक शाखा के द्वारा Activate करने के लिए होगा। आपको पहले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। क्योंकि आप अपने एटीएम /डेबिट कार्ड के द्वारा घर बैठे एसबीआई नेट बैंकिंग Active करना चाहते हैं।


Step 7 - अगर आपके पास ATM कार्ड है तो अपने ATM Card या Debit Card से मांगी गई जानकारी सावधानी से दर्ज करना होगा। इसके लिए ATM card के ऑप्शन का चयन करते ही आपको डेबिट कार्ड वैलिडेशन पेज पर भेजा जाएगा। जहां आपको ATM कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी।





Step 8 - इस पेज पर आपको अपने लिए एक परमानेंट यूज़र आईडी जनरेट करना होगा। और एक लॉगिन पासवर्ड भी बनाना होगा। इस पासवर्ड को एक बार और कन्फर्म करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।



लीजिए अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। अब आप अपने यूज़रनेम और पासवर्ड की मदद से इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए तैयार हो चुके हैं। 




अब कभी भी आप इस यूज़रनेम और पासवर्ड के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। यूज़र नेम और पासवर्ड active करने के बाद आपको एक अलग से प्रोफ़ाइल पासवर्ड भी बनाना होगा। इसके लिए आपको पुनः SBI के home page पर जाना होगा।

Step 9 - एसबीआई के home page पर personal banking lagin पर जाकर Continue to Login पर क्लिक करने पर आपके सामने वही पेज आ जाएगा जहां पर आपने 'new user registration' पर क्लिक किया था। लेकिन अब आपका यूज़र नेम और पासवर्ड बन चुका है इसलिए इस पेज की बायी तरफ़ अपना यूज़रनेम और पासवर्ड लिखना होगा। फ़िर अंत में केप्चा कोड डालकर login करना होगा।

Step 10 - लॉगिन करते ही आपके सामने आपका SBI एकाउंट वाला पेज खुल जाएगा। जहां आपको 'Set profile password' करने के लिए पूछा जायेगा। अब आप अपने लिए एक अलग से स्पेशल सा प्रोफ़ाइल पासवर्ड बना सकते हैं। ये पासवर्ड आपके नेट बैंकिग के पासवर्ड से बिल्कुल अलग होना चाहिए। पासवर्ड लिखकर एक बार कन्फर्म करने के बाद आपको एक hint question सलेक्ट करना होगा। और उसका एक ans भी लिखना होगा। फ़िर अपना जन्म स्थान लिखकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

लीजिए अब आपका प्रोफ़ाइल पासवर्ड भी सफलता पूर्वक क्रिएट हो चुका। दरअसल ये प्रोफ़ाइल पासवर्ड आपके एकाउंट के लिए डबल सिक्योरिटी का काम करता है। जब भी आप किसी नए व्यक्ति के एकाउंट पर पेमेंट करते हैं तो आपको प्रोफ़ाइल पासवर्ड पूछा जाता है। 

इतना ही नहीं, आपको अपने एकाउंट संबंधी कोई भी जानकारी अपडेट करना हो या कोई सुधार करना हो तो प्रोफ़ाइल पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इसलिए ये पासवर्ड आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। 


SBI नेट बैंकिंग सम्बन्धी विशेष बातें -

1. नेट बैंकिंग (Net banking) की प्रोसेस करने से पहले अपने ATM कार्ड का पिन activatte कर लें। क्योंकि इसमें पिन की आवश्यकता होती है। 

2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आपने पहले खाता खोलने के समय फॉर्म में लिखा था।

3. अपनी पासबुक और चेक-बुक अपने पास रखें। पासबुक में अकाउंट नंबर, CIF नंबर और शाखा की जानकारी जैसी कई जानकारी होती हैं। जिसकी आवश्यकता इस प्रोसेस में होती है।

4. अपने खाते की जानकारी कभी भी किसी के साथ साझा न करें। OTP (वन टाइम पासवर्ड) भी किसी के साथ साझा न करें। क्योंकि इससे नुक़सान की संभावना अधिक रहती है।

5. अपना पासवर्ड और हिंट प्रश्न का उत्तर ऐसा चुनें जो आपके लिए याद रखना तो आसान हो। लेकिन किसी और के लिए अंदाज़ा लगाना उतना ही मुश्किल हो।

6. किसी भी प्रकार का संदेह होने पर SBI बैंक की शाखा में सूचना दें।

7. कभी भी बैंक डिटेल या नेट बैंकिंग यूज़र आईडी, पासवर्ड या फ़ोन, ईमेल पर OTP आदि के बारे में किसी भी व्यक्ति को रिस्पॉन्स ना दें।

8. अपना यूज़र नेम, पासवर्ड और प्रोफ़ाइल पासवर्ड कहीं अलग से लिखकर लिख लें। ताकि बाद में किसी प्रकार की होने वाली असुविधा से बच सकें।

उम्मीद है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें (SBI internet banking kaise chalu karen?) आसानी से समझ आ गया होगा। आशा है अब आप अपने दोस्तों को घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग कैसे चालू करें (ghar baithe online net banking kaise chalu karen?) आसानी से बता सकते हैं।


अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ