आधार कार्ड से पेन कार्ड कैसे बनाएं | अपने मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं | Pan Card online apply kaise kare in hindi

दोस्तों आज का दौर internet का दौर है। और इसीलिये इस internet के दौर में व्यक्ति कोशिश करता है कि जो काम आपसे internet के माध्यम से हो सकता है उसे आप घर बैठे ही सम्पन्न करें। इसके फ़ायदे भी होते हैं। जैसे आपका समय भी बचता है और आप अतिरिक्त ख़र्च से भी बच जाते हैं। आप घर बैठे अनेक रिचार्ज, अनेक बिलों का भुगतान घर बैठे ही कर पाते हैं। 



मैं आपको एक और सुविधा के बारे में बताने वाला हूँ। और वो है घर बैठे पैन कार्ड बनाने का तरीका। दोस्तों आज के समय में पेन कार्ड आपकी ज़िंदगी का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। इसके बग़ैर आपके अनेक कार्य ठप्प हो सकते हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब आप पेन कार्ड बनाना चाहते हैं। तब आप सोचने लगते हैं कि घर बैठे पेन कार्ड कैसे बनाएं? फ़िर एक सवाल मन में आता है कि पेन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

यदि आप एक भारत के निवासी हैं। और आप भी पेन कार्ड अप्लाई कैसे करें? या ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है? सोच रहे हैं। तो समझिये ये आर्टिकल सिर्फ़ आपके लिए है।

पेन कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं? या फ़िर अपने मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं? या पेन कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिये? आपके ऐसे ही सवालों का सीधा सा जवाब लेकर मैं alok आपके लिए हाज़िर हूँ। मेरे साथ इस लेख में बस अंत तक बने रहिये। मेरा दावा है आप 100% घर पर पेन कार्ड बनाना सीख जाएंगे। 

आइये मैं आपको घर बैठे लैपटॉप पर पैनकार्ड बनाना सिखाता हूँ। इसके लिए आप NSDL की आधिकारिक website tin-nsdl.com या UTI की website pan.utiitsl.com  पर जाकर apply कर सकते हैं।


पैन कार्ड क्या होता है | what is pan card in hindi?

अगर आप यह नहीं जानते कि pan card kya hai? तो हम बता देना चाहते हैं। कि भारत में परमानेंट अकाउंट permanent account महत्वपूर्ण दस्तावेज़ माना जाता है। पेन कार्ड एक आईडी कार्ड है। यह किसी भी बैंक में account खोलने के लिए आवश्यक माना जाता है।Pan Card full Form in hindi- Permanent Account Number/ स्थायी खाता संख्या।


पेन कार्ड आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आकार का ही होता है। पैन कार्ड भारत में पहचान का एक वैद्य प्रमाण पत्र होता है। और इसे भारत के नागरिकों (नाबालिकों सहित), अनिवासी भारतीयों (NRI) और यहाँ तक कि विदेशी नागरिकों को भी जारी किया जा सकता है। बस इन दोनों के लिए आवेदन की प्रक्रिया में फ़र्क होता है।

पेन कार्ड एक ऐसा विशिष्ट पहचान पत्र है जो किसी भी आर्थिक लेन देन में बहुत ज़रूरी माना जाता है। इस कार्ड में 10 अंकों की अल्फा न्यूमेरिक संख्या होती है। जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) द्वारा निर्धारित की जाती है। 

इसमें आपकी ज़रूरी डिटेल्स जैसे- आपका नाम, जन्म दिनाँक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, आपकी फ़ोटो भी इसमें होती है। आइये जानते हैं कि पेनकार्ड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है?


पेनकार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required for Pan Card in hindi)

पेनकार्ड बनाने के लिए आवेदन फार्म में कुछ important documents लगाना बहुत ज़रूरी है। आइये जानते हैं कि पेन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या प्रूफ़ चाहिए?

(1) पहचान पत्र (Identity Proof)पेन कार्ड बनाने के लिए किसी विशेष प्रमाणपत्र की सबसे ज़्यादा ज़रूरत पड़ती है? इसलिये आपके पास फ़ोटो पहचान पत्र होना आवश्यक है। आप पहचान प्रमाण के तौर पर अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लगा सकते हैं। इसके अलावा केंद्र या राज्य द्वारा जारी किया गया कोई भी फ़ोटो पहचान पत्र चल सकता है। किसी कंपनी द्वारा जारी किया गया original सर्टिफिकेट भी उपयोग में लाया जा सकता है।

फ़ोटो पहचान पत्रों में अन्य प्रमाण पत्र भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं जैसे- बिजली बिल, लेंडलाइन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल, पानी बिल, बैंक एकाउंट स्टेटमेंट, गैस कनेक्शन कार्ड या बुक, जमा खाता स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, तस्वीर युक्त पेंशन कार्ड, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड।

(2) Address Proof (पत्र व्यवहार का प्रमाण)पते के लिए भी पहचान पत्र के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्रमाण पत्र लगाए जा सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि उस प्रमाण पत्र में आपका पता भी स्पष्ट रूप से लिखा हुआ हो। साथ ही ध्यान रखें कि आपके पास फ़ोटो भी उपलब्ध होनी चाहिये।

(3) Date Of Birth Proof (जन्म संबंधी प्रमाण)जन्म संबंधी प्रमाण पत्र के लिए आप अपना जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं अथवा 12वीं की अंकसूची का उपयोग भी कर सकते हैं।
आप एड्रेस प्रूफ के लिए अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लगा सकते है। साथ ही किसी कंपनी या केंद्र या राज्य द्वारा प्रमाणित फ़ोटो, एड्रेस प्रूफ प्रमाण पत्र इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए इतनी चीज़ें यदि आपके पास हैं तो बस आप बेफ़िक्र होकर Pan card online apply करना सीख जाइये। इस लेख को ध्यान से पढ़ते जाइये। निश्चित रूप से आप घर बैठे पैन कार्ड बनाना सीख जाएंगे।

पेन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Pan Card Ke Liye Online Apply kaise kare in hindi

पैन कार्ड के लिए online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL (National Securities Depository limited) की वेबसाइट पर जाना होगा, इस साइट से आप पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आगे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

पैनकार्ड बनाने की प्रोसेस | पेनकार्ड अप्लाई ऑनलाइन | NSDL से pan card बनाना

स्टेप 1 - सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर या मोबाइल पर tin-nsdl.com सर्च करिए। यह पेनकार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट है। इस website के होम पेज पर applicable for citizens of india के अंतर्गत दिए हुए options में apply पर क्लिक करें।


Step 2- next page खुलने के बाद application type में विकल्प का चयन new pan Indian citizen (form 49A) का चयन करें। इसके बाद category individual को select करते हुए, Applicant information भरें और Submit करें।


Step 3 - next page पर आपको 3 options मिलेंगे। 1. Submit digitally through e-KYC & e-sign (paperless), 
2. Submit scan image through e-sign NSDL e-GOVT), 
3. Forward application documents physically


विकल्प 1 में आपको कोई भी documents scan करने की ज़रूरत नहीं होगी। आपके आधार कार्ड की जानकारी भरते ही automatically आधार कार्ड में दी हुई information स्वयमेव ही स्वीकार कर ली जाती है। इसमें आपको फार्म submit करने के बाद केवल payment करना होता है। इसके बाद आपकी पेनकार्ड बनाने की प्रोसेस पूरी हो जाती है। बाद में कोई भी documents आयकर विभाग को offline नहीं भेजना होता। इसीलिए इसे paperless कहा गया है। 


विकल्प 2 में आपको पहचान प्रूफ़, address प्रूफ़, जन्म तारीख़ प्रूफ़ scan करके अपलोड करना होगा। साथ ही अपनी फ़ोटो भी upload करना होगा।

विकल्प 3 में आपको पूरी जानकारी भरकर अंत में पेमेंट करने के बाद submit किये गए form का print और संबंधित documents को offline आयकर विभाग को भेजना होगा।

चलिये मैं विकल्प 1 के साथ चलता हूँ। जिसमें बिना किसी documents के paperless प्रोसेस की जाती है। जहाँ आपके आधारकार्ड में ही दी गयी सारी information और फ़ोटो automatically स्वीकृत कर ली जाती है।

Step 4 - अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको आधार कार्ड की जानकारी पूछी जाएगी। इसे भरकर पूर्ण करें।


Step 5 - अब आपके सामने new पेज आ जायेगा जिसमें आप पूछी गयी सारी डिटेल्स भरें। इस फॉर्म में आपका नाम, पिता का नाम, पता, आयु, लिंग आदि की जानकारी को भरें।



Step 6 - इस नए पेज में आप details of parents यानि कि माता पिता का नाम, सरनेम भरें। अंत में आप अपने पेनकार्ड पर माता-पिता में से किसका नाम print कराना चाहते हैं। चयन करें। और next पर click करें।


Step 7 - इस पेज पर आप अपना पता address for communication ध्यान से भरें। ताकि उस पाते पर आपका पेनकार्ड घर बैठे पोस्ट द्वारा प्राप्त हो सके।



Step 8 - फार्म के इस भाग पर आप अपना AO Code यानि कि एरिया कोड/शहर का कोड भरें। इसके लिए आप इसी पेज पर दिए गए 'for help on AO code' में दिए गए विकल्प को select कर अपना AO code कोड जान सकते हैं। यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो Indian citizen को select कर देख सकते हैं। इसमें अपना state और city लिखकर AO code प्राप्त कर सकते हैं।


Step 9 - इस पेज पर आपको documents details के लिए विकल्प select करना होता है। आप proof of identity, proof of address, proof of date of birth के लिए वही document सलेक्ट करिये। जिसके आधार पर अपना पेनकार्ड बनाना चाहते हैं।



Step 10 - इस पेज पर आकर पेन कार्ड आवेदन फॉर्म complete application form को verify करना होता है। इसमें आपको आधार कार्ड से verify करना है। जहाँ आपको अपने आधार के कुछ डिजिट लिखने होते हैं। बाकी के डिजिट पहले से दिए हुए होते हैं।


Steps 11 - application को verify करने के बाद बाद आप payment पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, अब आपको भुगतान Payment करना होगा। पेन कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं? Pan card kitne me banta hai? तो मैं आपको बता दूँ कि आपको लगभग ₹107 का भुगतान करना होगा। जिसे आप debit card, credit card, UPI, Net Banking, Paytm आदि के माध्यम से online पेमेंट कर सकते हैं।


Step 12 - भुगतान होने के बाद Online Pan Application 49A के receipt के रूप में एक पेज खुल जायेगा। जिसे confirm करने के बाद next पेज पर सबसे नीचे दिए authenticate (प्रमाणित) पर click करना है। ऐसा करने पर आपके आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। जिसे लिखने पर आपका Pan card application 49A प्रमाणित हो जाएगा। आप चाहें तो इस फॉर्म का pdf प्रमाण के तौर पर अपने पास save करके रख सकते हैं।


लीजिये इस तरह आप पैनकार्ड बनाने की प्रोसेस कंप्लीट कर चुके होते हैं। इसके बाद आपका पेनकार्ड घर के पते पर 10 से 15 दिनों के अंदर पहुँच जाता है। यदि आपको अपनी मनचाही फ़ोटो के साथ पेन कार्ड चाहिए। तो इसके लिए आप उपरोक्त बताए गए 3 विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है आपने मेरी बतायी गयी आसान स्टेप्स से पेनकार्ड बनाने का तरीका अच्छी तरह जान लिया होगा। अगर आपने अभी तक अपना पैनकार्ड नहीं बनवाया है तो हमारे द्वारा बतायी गयी स्टेप्स से घर बैठे ऑनलाइन पैनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है जो कि बेहद आसान है। 

मैं आशा करता हूँ कि पेन कार्ड बनाना है कैसे बनेगा? यह सवाल अब आपको किसी से पूछने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हमारा यह अंक "घर बैठे पेन कार्ड कैसे बनाएं?" Ghar baithe pan card kaise banaen? निश्चित रूप से आपके लिए सहायक साबित होगा।
- By Alok

अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें 👇

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने