Chat GPT क्या है? (Chat GPT in Hindi, ChatGpT login, chat gpt ka use kaise kare, Chat gpt kisne banaya, all about chat gpt in hindi, How to use ChatGPT for free in hindi,
दोस्तों आजकल टेक्नोलॉजी का ज़माना है जहां इंटरनेट की भूमिका अहम मानी जाती है। और इंटरनेट के बिना तो मानो जीवन की कल्पना करना ही व्यर्थ है। किसी भी चीज़ की जानकारी लेना हो, कोई भी प्रश्न पूछना हो, लोग गूगल पर जाकर सर्च करते हैं। लेकिन आजकल एक नए प्लेट फार्म की चर्चा ज़ोरों पर चल रही है, वह है चैट जीपीटी (ChatGPT)। कहा तो यह भी जा रहा है कि अब चैट जीपीटी, गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है।
हालांकि चैट जीपीटी पर फ़िलहाल बड़े स्तर पर काम चल रहा है। काफ़ी जल्दी इसे बड़े पैमाने पर लोगों के बीच लाया जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया यूज़र के तौर पर जिन लोगों ने भी इसका उपयोग किया है। उन सभी की ओर से चैट जीपीटी (ChatGPT) को positive response ही मिला है।
तो चलिए बिना वक्त ज़ाया किए जानते हैं कि "चैट जीपीटी (ChatGPT) क्या है? (ChatGPT kya hai?) और साथ ही यह भी जानते हैं कि ChatGPT का इस्तेमाल कैसे किया जाता है (How to use ChatGPT?) और चैट जीपीटी का इतिहास क्या है? (Chat GPT ka itihas kya hai?) आदि महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त करते हैं।
Table of Contents :
चैट जीपीटी क्या है? | What is ChatGPT in Hindi
चैट जीपीटी (ChatGPT) एक मशीन अनुवाद सेवा है। जिसे OpenAI द्वारा विकसित (develop) की गई है। यह जनरल पर्पस टेक्स्ट टू टेक्स्ट (General Purpose Text to Text) एल्गोरिथम का प्रयोग करता है। यह एक विस्तृत ज्ञान-आधारित भाषा मॉडल है जो बहुत से भाषाओं में अनुवाद कर सकता है। जिनमें हिंदी भाषा भी शामिल है।
चैट जीपीटी एआई गूगल (AI Google) की तरह ही एक सर्च इंजन है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया गया है। और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रकार का चैट बोट है। जिससे आप सरल भाषा में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। फ़िलहाल यह अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में यह अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध किया जाएगा।
आप इस प्लेटफार्म पर अपने जिन सवालों को भी लिखकर पूछते हैं, उन सवालों का जवाब चैट जीपीटी के द्वारा आपको तुरंत विस्तार पूर्वक दे दिया जाता है। दरअसल चैट जीपीटी की लांचिंग 30 नवंबर 2022 को की गई थी। यह कहें कि इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है? तो इसकी वेबसाईट chat.openai.com है। इसके यूज़र अब तक लगभग 10M (10 मिलियन) हो चुके हैं।
ChatGPT अंशकलित शैक्षिक मॉडल का एक हिस्सा है, जिसे टेक्स्ट और अन्य भाषा समझने वाले कार्यों में मदद कर सके। यह एक व्यापक नेटवर्क है जो लेखन, वाक्य संरचना, वाक्यांश समानार्थकता, अनुवाद, प्रश्नों के जवाब, भाषा समझ और भी बहुत कुछ संबंधित कार्यों में उपयोग किया जा सकता है।
ChatGPT का मालिक | चैट जीपीटी का फुल फॉर्म
Chat GPT को OpenAI ने बनाया है। OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है जो एक बड़े स्केल पर मशीन लर्निंग पर काम करती है। ChatGPT का पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है। यह 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है।
सामान्य तौर पर जब आप गूगल पर किसी भी चीज़ को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उस टॉपिक से संबंधित कई वेबसाइट दिखाई जाती हैं। लेकिन चैट जीपीटी बिल्कुल अलग तरीक़े से काम करता है। यहां पर जब भी आप कोई सवाल सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब दिखाता है। चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख कर के दिया जा सकता है।
Name | Chat GPT |
---|---|
Website | www.chat.openai.com |
Release date | 30 November 2022 |
Type | Artificial intelligence chatbot |
Developer & Author | Open AI |
License | proprietey |
Full form | Chat Generative Pre-Trained Transformer |
Ceo | Sam Altman |
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How ChatGPT Works in Hindi?)
चैट जीटीपी (ChatGPT) एक अत्याधुनिक नेचुरल प्रोसेसिंग (NLP) मॉडल है जो संवाद के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए डीप लर्निंग और RLHF का उपयोग करता है। यह अपनी प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान सीखे गए पैटर्न के आधार पर अगले शब्द की भविष्यवाणी करके काम करता है और मानव जैसी भाषा का निर्माण करने के लिए एक विशाल तंत्रिका नेटवर्क का उपयोग करता है।
आप चैट जीपीटी की वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं कि आख़िर चैट जीपीटी काम कैसे करता है? (ChatGPT kaise kam karta hai?) दरअसल इसे प्रशिक्षित करने के लिए डेवलपर के द्वारा पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज़ करवाया जाता है। जो डाटा उसे उपलब्ध करवाया जाता है उसी में से यह चैट बोट, जनता द्वारा सर्च किए गए सवालों का जवाब ढूंढता है और फ़िर उपलब्ध जवाब को सही प्रकार और सहीं लैंग्वेज में क्रिएट करता है तत्पश्चात रिज़ल्ट को डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है।
यहां पर आपको यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं अथवा नहीं है। आपके द्वारा दिए गए जवाब के हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी का प्रशिक्षण (training) साल 2022 में ख़त्म हो चुका है। इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी जानकारी या फ़िर डेटा की जानकारी सही सही प्राप्त नहीं हो सकेगी।
यदि हम इसकी प्रक्रिया को समझाने का प्रयास करें तो सामान्यतः ChatGPT मूल GPT-3 मॉडल पर आधारित है, लेकिन मॉडल के मिसलिग्न्मेंट मुद्दों को कम करने के विशिष्ट लक्ष्य के साथ सीखने की प्रक्रिया को निर्देशित करने के लिए मानव प्रतिक्रिया का उपयोग करके इसे और भी अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है।
बातचीत के लिए चैट जीपीटी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विशिष्ट तकनीक को रीइन्फोर्समेंट लर्निंग विद ह्यूमन फीडबैक (RLHF) कहा जाता है। मॉडल को वांछित व्यवहार की दिशा में निर्देशित करने के लिए RLHF मानव प्रदर्शनों और वरीयता तुलनाओं का उपयोग करता है। प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान, ChatGPT को GPT-3.5 से फाइन-ट्यून किया गया था, जो एक भाषा मॉडल है जिसे टेक्स्ट बनाने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित किया गया।
चैट जीपीटी का इतिहास क्या है (What is the history of chat gpt in hindi)
दरअसल Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की गई थी। हालांकि शुरुआत में यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी। 1 से 2 साल के बाद ही एलेन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया।
इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट में एक बेहतरीन अमाउंट का इन्वेस्टमेंट किया गया और साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार चैट जीपीटी ने अभी तक लगभग 20 मिलियन से अधिक यूज़र तक अपनी पहुंच बना ली है और इतना ही नहीं बल्कि इसमें लगातार यूज़र की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
चैट जीपीटी की विशेषता इन हिंदी(Chat GPT ki visheshta in hindi)
चैट जीपीटी (Chat GPT) की प्रमुख विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो सवाल यहां पर पूछे जाते हैं उनका जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से किसी आर्टिकल के प्रारूप में प्रस्तुत किया जाता है। हम तो यह कहते हैं कि इसका इस्तेमाल आप कंटेंट तैयार करने के लिए भी कर सकते हैं।
यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है। एक अच्छी बात यह है कि इसमें यह सुविधा बिल्कुल मुफ़्त है। इसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं। यहां तक कि विद्यार्थी अपना होमवर्क और स्कूल, कॉलेज के प्रोजेक्ट भी इसकी सहायता से पूरा कर सकते हैं।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल (How to use Chat GPT, Login, Sing Up)
हम आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा। क्योंकि अकाउंट बनाने के बाद ही आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही मज़े की बात यह है कि इसमें अकाउंट मुफ़्त में बनाकर, इसका इस्तेमाल भी मुफ़्त में कर सकते हैं। हालांकि भविष्य में हो सकता है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको चार्ज देना पड़े। आइए हम इसमें एकाउंट बनाने की प्रक्रिया पर बात करते हैं -
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करना होता है और उसके बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होता है।
2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसे chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना होता है।
3. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद लॉगिन और साइन अप करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देते है। जिनमें से साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, क्योंकि यहां पर आप पहली बार इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने जा रहे हैं।
4. आप ChatGPT पर ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं। जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको continue with google वाला ऑप्शन क्लिक करना होगा।
5. अब आप अपने मोबाइल में जिस जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी। अब आप जिस जीमेल आईडी के द्वारा अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक कर सकते हैं।
6. अब आपको कुछ बॉक्स दिखाई देंगे। जहां आपको अपना नाम, सरनेम और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भी लिखना होगा। इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
7. अब आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर चैट जीपीटी के द्वारा एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। अब उस पासवर्ड को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
हालांकि दुनिया में अभी ऐसे कई देश है जहां पर चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है। आपको हम यह भी बता दें कि चैट जीपीटी का नया वर्जन ऐसे लोगों के लिए ही उपलब्ध है जो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
चैट जीपीटी का उपयोग कहां किया जा रहा है?
चैट जीपीटी (ChatGPT) का उपयोग भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। असल में यह एक AI (Artificial Intelligence) भाषा का मॉडल है जो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Language Processing) के उत्कृष्ट रूपों में से एक है। सचमुच इसके उपयोग से बहुत से काम आसान हो रहे हैं। जैसे कि आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट और वार्तालाप आदि को जनरेट करना।
चैट जीपीटी (ChatGPT) का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। ये क्षेत्र निम्नलिखित हैं -
कंटेंट क्रिएशन - चैट जीपीटी का उपयोग करके आप कंटेंट क्रिएशन आसानी से कर सकते हैं। इससे आप अपने लिए निश्चित रुप से उच्च गुणवत्ता एवं ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इससे आपकी वेबसाइट को बेहतर रैंकिंग दिलाने में बेहतर मदद मिल सकती है।
चैटबॉट - चैट GPT का उपयोग व्यवसायिक क्षेत्र में किया जा सकता है। इसका उपयोग चैटबॉट के लिए किया जा सकता है जो कि व्यवसाय के क्षेत्र में ग्राहकों से जुड़ने में मदद कर सकता है।
अनुवाद - चैट GPT का उपयोग भाषा के अनुवाद के लिए भी किया जाता है। इससे विभिन्न भाषाओं के बीच अनुवाद करना अपेक्षाक्रत आसान हो सकता है।
समाचार सारांश - चैट GPT का उपयोग समाचार उपलब्ध कराने वाली विभिन्न वेबसाइटों के लिए भी किया जा सकता है। इसकी सहायता से ख़बरों के सारांश आसानी से तैयार किए जा सकते हैं।
अनुरोध - चैट GPT का उपयोग अनुरोध यानि कि उत्तर सेवा के लिए भी किया जाता है। इसकी सहायता से ग्राहकों के प्रश्नों के जवाब बड़ी ही आसानी से दिए जा सकते हैं।
संगठनात्मक काम - चैट GPT का उपयोग संगठनात्मक काम जैसे कि टैस्क और कैलेंडर मैनेजमेंट, नोट्स तैयार करना और मीटिंग स्केड्यूल करने के लिए भी सरलता के साथ किया जाता है।
चैटबॉट और चैट जीपीटी में क्या अंतर है?
चैटबॉट और चैट जीपीटी दोनों ही कन्वर्सेशन-बेस्ड टेक्नोलॉजीज के जनरल नाम हैं, लेकिन इन दोनों के बीच कुछ इम्पोर्टेन्ट डिफरेंसेस होते हैं। आइए इन दोनों में अंतर समझते हैं।
चैट बॉट (ChatBot) -
चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो बातचीत आधारित इंटरफेस के जरिए यूजर्स से इंटरैक्ट करता है। ये अक़्सर प्री-डिफ़ाइंड रूल्स और रेस्पॉन्स के साथ प्रोग्राम होती हैं। ज़्यादातर चैटबॉट तुलनात्मक रूप से सरल होते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य एक असिस्टेंट की तरह कार्य करना होता है। जिसमें उपयोगकर्ता के द्वारा पूछे गए सवाल का आसान सा जवाब ढूंढकर देना होता है।
चैट जीपीटी (ChatGPT) -
चैट जीपीटी (जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर), जैसे की OpenAI की जीपीटी-3, एक एडवांस्ड AI मॉडल है जो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और जनरेशन में काम करती है। ये मॉडल लार्ज-स्केल डेटासेट से सीखती है और कॉम्प्लेक्स लैंग्वेज पैटर्न को समझने में सक्षम होती है। चैट जीपीटी, चैटबॉट की तुलना में ज़्यादा फ्लेक्सिबल और इंटेलिजेंट होती है क्योंकि ये कॉन्टेक्स्ट बेस्ड और यूनीक रिस्पॉन्स जनरेट कर सकती है।
चैटबॉट निश्चित नियम और सीमित प्रतिक्रिया पर आधारित होते हैं, जबकी चैट जीपीटी मॉडल अनुकूली और उत्पादक होते हैं। चैट जीपीटी मॉडल आम तौर पर चैटबॉट्स से ज्यादा प्राकृतिक और मानव जैसी बातचीत करने में समर्थ होते हैं।
चैट जीपीटी किस देश का है?
Chat GPT संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक शोध संगठन OpenAI द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट है। OpenAI की स्थापना 2015 में Elon Musk, Greg Brockman, Ilya Sutskever, Wojciech Zaremba और Sam Altman द्वारा की गई थी, जिसमें मस्क फरवरी 2018 में बोर्ड से हट गए थे ताकि हितों के किसी भी संभावित टकराव से बचा जा सके। मॉडल के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए मानव प्रशिक्षकों का उपयोग करने वाले दोनों दृष्टिकोणों के साथ पर्यवेक्षित शिक्षण और सुदृढीकरण सीखने का उपयोग करके GPT-3.5 के शीर्ष पर ChatGPT को ठीक किया गया था।
चैट जीपीटी एक भाषा मॉडल है, इसलिए यह देशों के एक विशिष्ट समूह तक सीमित नहीं है। हालाँकि, OpenAI ने बिना स्पष्टीकरण के चीन और रूस सहित कुछ देशों में लोगों को बाहर कर दिया है। फ़िर भी, उपयोगकर्ता चैट जीपीटी को सामान्य रूप से एक्सेस करने के लिए समर्थित देशों से एक वीपीएन और एक फोन नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
क्या ChatGPT से Google को ख़तरा है? | Is ChatGPT a threat to Google in hindi?
ChatGPT OpenAI द्वारा विकसित एक शक्तिशाली भाषा मॉडल है, लेकिन इसे Google को ख़त्म करने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है। ये दोनों ही प्लेटफॉर्म अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए बनाए गए हैं। इन दोनों ही प्लेटफार्म से अद्वितीय फ़ायदे होते हैं।
Google का मुख्य उद्देश्य Internet पर जानकारी खोजना है। गुगल के पास अनुक्रमित वेब पेजों का एक विस्तृत डेटाबेस है इसलिए यह खोज करते समय प्रासंगिक परिणाम देने के लिए जटिल एल्गोरिदम का उपयोग करता है। लेकिन दूसरी ओर, ChatGPT प्राकृतिक भाषा का एक मॉडल मात्र है जिसे समझने और प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह मुख्य रूप से पाठ निर्माण, अनुवाद और वार्तालाप के लिए उपयोग किया जाता है।
चैट जीपीटी (ChatGPT) कुछ ऐसे सवालों के जवाब देने में सक्षम हो सकता है जिनका जवाब देने में स्वयं Google भी सक्षम है। Google वेब खोज के लिए अनुकूलित है। Google के खोज परिणाम ChatGPT से बेहतर हैं। यह अपने उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और कई सुविधाओं के अलावा ध्वनि खोज, स्वत: पूर्ण और वर्तनी-जांच भी प्रदान करता है ताकि उपयोगकर्ता आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। स्पष्टतः गूगल एक सर्च इंजन है जो वेब पेज और कंटेंट को इंडेक्स और रैंक करता है।
चैट जीपीटी (ChatGPT) के पास वर्तमान में लिमिटेड इंफॉर्मेशन ही उपलब्ध है और इस पर ज़्यादा ऑप्शन भी मौजूद नहीं है। इसके द्वारा किसी को सिर्फ उतना ही जवाब दिया जा सकता है जितना जवाब देने के लिए इसे ट्रेन किया गया है, वहीं इसके विपरीत गूगल के पास दुनिया भर के अलग-अलग लोगों का डाटा मौजूद है। इसलिए गूगल पर आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी ऑडियो, वीडियो, फ़ोटो तथा शब्द फॉर्मेट में प्राप्त हो जाती है।
इसके अलावा चैट जीपीटी की एक कमी यह भी है कि यहां पर आपको सवालों के जवाब मिलते हैं वह सही हो यह ज़रूरी भी नहीं है, परंतु दूसरी तरफ़ गूगल के पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला एल्गोरिथम मौजूद है, जिससे वह आसानी से समझ जाता है कि यूज़र को क्या चाहिए, वह क्या सर्च करना चाहता है? इसी कारण से यह कहा जा सकता है कि वर्तमान के समय में गूगल को किसी भी प्रकार से चैट जीपीटी के द्वारा पछाड़ा नहीं जा सकता है।
इस तरह देखा जाए तो ChatGPT और Google में काफ़ी भिन्नता है। और तो और दोनों का उपयोग भिन्न भिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इसलिए चैट जीपीटी (ChatGPT) से गूगल को कोई ख़तरा नहीं है। यदि आपको विस्तार से जानकारी चाहिए तो Google पर प्राप्त कर सकते हैं। और यदि किसी प्रश्न का उत्तर सिर्फ़ एक पेज पर चाहिए, तो चैट जीपीटी इसका विकल्प हो सकता है।
क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आ सकती है?
अक़्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी नई टेक्नालॉजी के आ जाने से लोगों की नौकरियां छिन जाती हैं। इसीलिए लोग इस बात को लेकर भी चिंतित है कि चैट जीपीटी की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ न धोना पड़ जाए। हालांकि हम आपको बता दें कि फ़िलहाल इसकी वजह से किसी भी इंसान की नौकरी को ख़तरा नहीं है। क्योंकि इसके द्वारा जो जवाब उपलब्ध करवाए जाते हैं उनके सत्य होने की 100 पर्सेंट गारंटी नहीं होती।
हालांकि हो सकता है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी की टीम इस पर काफ़ी मेहनत के साथ काम करे और इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस बनाने का प्रयास करे। ऐसी अवस्था में यह विभिन्न लोगों की नौकरियों को ख़तरा हो भी सकता है। अगर इसे लगातार डेवलप किया जाता रहा, तो इसकी वजह से ऐसी नौकरियां ख़त्म हो सकती है जो सवाल-जवाब से संबंधित हैं। जैसे कि कस्टमर केयर, कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर आदि।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी (How to Earn Money from Chat GPT in hindi)
वैसे तो चैट जीपीटी के द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। चूंकि यह भी एक प्रकार का सर्च इंजन है जहां लोग अपनी जिज्ञासा शांत करने आते हैं। इसलिए गूगल की ही तरह इसमें भी ऐसे कई कारगर तरीक़े हो सकते हैं जिससे पैसा कमाया जा सके।
हम चैट जीपीटी से ही अपने सवालों के जवाब पूछकर उसे अन्य माध्यमों पर उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के तरीक़े की बात करें तो चैट जेपीटी से आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
1. दूसरों का होमवर्क करके पैसे कामना
2. यूट्यूब ओटोमिशन वीडियो बनाकारपाइस कमाना
3. ऑनलाइन कंटेंट क्रिएट करके पैसे कमाना
4. दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना
5. बिज़नस का नाम सजेस्ट करके पैसा कमाना
6. बिज़नस के लिए स्लोगन सर्च करके पैसा कमाना
7. जीपीटी से ईमेल करके पैसा कमाना
8. ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसा कमाना।
उम्मीद है हमारे इस लेख में 'Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | ChatGPT से पैसे कैसे कमाए' से संबंधित जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी। ऐसी ही विभिन्न जानकारियों भरे लेख पढ़ने के लिए बने रहिए चहलपहल के साथ।
Some more articles :
Tags
इन्फर्मेशन